
फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एप्पल के साथ कई अन्य कंपनियां भी पहली बार आ रही हैं कैंपस
पिछले साल से अधिक प्लेसमेंट होने की जताई जा रही है उम्मीद
विदेश की कई बड़ी कंपनियां दिखा रही हैं रुची
यह भी पढ़ें: QS Asia University Rankings 2018: टॉप 50 में शामिल हुए IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली और IIT मद्रास
270 कंपनियां अब तक रजिस्टर्ड
हिन्दुस्तान के अनुसार इस साल कैंपस प्लेसमेंट के लिए इंस्टिट्यूट में आने वाली कंपनियों की संख्या में बड़ी उछाल आई है. पिछले साल 400 जॉब प्रोफाइल के लिए 250 कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जबकि इस साल कुल 270 कंपनियां अब तक रजिस्टर्ड हैं. इन कंपनियों में से करीब 43 फीसदी कोर इंजिनियरिंग/आर ऐंड डी सेक्टर, 25 फीसदी फाइनैंस/ऐनालिटिक्स/कंसल्टिंग सेक्टर्स और 32 फीसदी आईटी सेक्टर से है. इस साल 50 से ज्यादा स्टार्टअप कंपनियां भी हिस्सा लेने जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: JEE में छात्रों को मिले 18 बोनस अंक, अब तक की सबसे बड़ी ग्रेस
56 फीसदी बढ़ी प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स
साथ ही इस बार प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स में भी 56 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस साल अब तक आईआईटी मद्रास के छात्रों को 114 प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स मिल चुके हैं जबकि पिछले साल 73 पीपीओ ही मिले थे. आईआईटी मद्रास में ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के सलाहकार मनु संतानम ने बताया, छात्रों और स्टाफ की हमारी टीम ने कैंपस तक रिक्रूटर्स को बड़ी संख्या में आकर्षित करने के लिए कड़ी मेहनत की है और इस प्लेसमेंट सीजन से काफी उम्मीदें हैं. हमारे यहां पीपीओ में बड़ी उछाल आई है और इसे देखते हुए हम उम्मीद करते हैं कि यह सफलता प्लेसमेंट में भी परिवर्तित होगी. इधर, आईआईटी मद्रास में स्टार्ट अप का क्रेज बढ़ता जा रहा है.
अब तक 1100 विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराए
मद्रास आईआईटी में इस साल अब तक 1100 छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. संस्थान को भरोसा है कि इस संख्या में अभी और वृद्धि होगी क्योंकि रिसर्च के कई ऐसे छात्र हैं जिन्होंने अपना शोध पूरा कर लिया है. ये छात्र शोध में अपनी उपलब्धि हासिल कर अब रोजगार के लिए तैयार हो रहे हैं.
VIDEO: छात्रों ने किया आईआईटी मद्रास के छात्रों की पिटाई विरोध
संस्थान के मुताबिक 35 विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराने का फैसला लिया है. ये विद्यार्थी या तो स्टार्ट अप की शुरुआत करेंगे या आगे उच्च शिक्षा के लिए आवेदन करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं