गांधीयन यंग टेक्नोलॉजी इनोवेशन अवार्ड्स में IIT खड़गपुर ने जीते सबसे अधिक पुरस्कार

गांधीयन यंग टेक्नोलॉजी इनोवेशन अवार्ड्स में IIT खड़गपुर ने जीते सबसे अधिक पुरस्कार

आईआईटी-खड़गपुर

कोलकाता:

दिल्ली में आयोजित ‘गांधीयन यंग टेक्नोलॉजी इनोवेशन’ (जीवाईटीआई) पुरस्कार कार्यक्रम में समूचे देश से हिस्सा लेने आए 276 संस्थानों के बीच जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए आईआईटी-खड़गपुर ने सबसे अधिक पुरस्कार बटोरे हैं।

आईआईटी ने बताया, ‘‘चार चरणों के मूल्यांकन के बाद, इनोवेशन पुरस्कार के लिए 19 और सराहना (एप्रीसिएशन) पुरस्कार के लिए 24 टीमों का चयन किया गया। 19 पुरस्कारों में से 15 छात्रों ने ‘मेडिकल एवं बायोटेक इनोवेशन’ कैटेगरी में पुरस्कार जीते हैं जिन्हें बायोटेक्नोलॉजी विभाग की ओर से अपने प्रोटोटाइप पर काम आगे बढ़ाने के लिए 15 लाख रुपया का अनुदान दिया जाएगा।’’ सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित जीवाईटीआई 2016 एक अखिल भारतीय प्रतियोगिता थी, जिसमें 26 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेशों के 276 संस्थानों की ओर से 50 प्रौद्योगिकी क्षेत्रों से 2,363 इनोवेशन संबंधी एंट्रीज़ मिली थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आईआईटी खड़पुर को सभी पुरस्कार ‘मेडिकल एवं बायोटेक इनोवेशन’ क्षेत्रों में मिले हैं जबकि सराहना (एप्रीसिएशन) पुरस्कार इंजीनियरिंग श्रेणी में मिला है।