IIT JAM 2021 Admission: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु, IIT में एमएससी (MSc) (दो वर्ष), संयुक्त एमएससी-पीएचडी, एमएससी-पीएचडी ड्यूल डिग्री और अन्य पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने और IISc में इंटीग्रेटेड पीएचडी कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने के लिए एप्लिकेशन विंडो खोलेगा. योग्य उम्मीदवार एमएससी (MSc) के लिए ज्वॉइंट एडमिशन टेस्ट (JAM) के लिए 10 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
IISc बेंगलुरु में फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मैथेमेटिकल साइंस और बायोलॉजिकल साइंस में इंटीग्रेटेड पीएचडी कार्यक्रम में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को JAM 2021 परिणामों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
IIT JAM 2021 के लिए योग्यता, एडमिशन की प्रक्रिया, आवेदन करने की तारीख, IIT JAM एडमिट कार्ड और JAM परिणाम सहित JAM 2021 की तमाम जानकारी पोर्टल jam.iisc.ac.in पर उपलब्ध है.
कंप्यूटर आधारित JAM 2021 का आयोजन 14 फरवरी 2021 को दो शिफ्ट्स में किया जाएगा. IISc बैंगलोर द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार आईआईटी JAM 2021 के परिणाम 20 मार्च 2021 को घोषित किए जाएंगे.
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी जानकारी के मुताबिक, JAM 2021 के सभी सातों टेस्ट पेपर्स पूरी तरह से ऑब्जेक्टिव होंगे, जिसमें तीन पैटर्न पर बेस्ड सवाल पूछे जाएंगे. पहला मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन (MCQ),दूसरा मल्टीपल सेलेक्ट क्वेश्चन (MSQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) क्वेश्चन.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं