आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) में प्लेसमेंट के पहले फेज में ही स्टूडेंट्स को 960 से अधिक ऑफर मिले हैं. आईआईटी दिल्ली (Indian Institute of Technology, Delhi) में प्लेसमेंट के पहला फेज 1 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चला था. इस दौरान बहुत से छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर समेत कई सारे जॉब ऑफर मिले. संस्थान द्वारा जारी एक बयान के हिसाब से इस साल पहले फेज में ही बीते सालों के मुकाबले अधिक स्टूडेंट्स का चयन किया गया. प्लेसमेंट के लिए 400 अधिक कंपनियों ने खुद को रजिस्टर कराया था, जिन्होंने स्टूडेंट्स को 600 से ऊपर नौकरियां दी हैं.
संस्थान के निदेशक प्रो. वी रामगोपाल राव ने कहा," इस साल प्लेसमेंट बहुत अच्छा रहा है. आईआईटी दिल्ली ने बीते पांच सालों में विभिन्न शोध विषयों पर उद्योग जगत की 200 कंपनियों के साथ संपर्क किया है. उद्योग जगत के लोगों ने भी संस्थान में किए जा रहे शोध कार्यों की सराहना की है."
आईआईटी दिल्ली द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि बीते साल के मुकाबले इस साल जॉब ऑफर में 10 फीसदी, तो वहीं प्री-प्लेसमेंट ऑफर में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. फिलहाल स्टूडेंट्स को 187 प्री प्लेसमेंट ऑफर मिलें हैं, जो बीते सालों के मुकाबले ज्यादा है. संस्थान के करियर सर्विस के अध्यक्ष प्रो. एस धर्मराजा ने बताया, "हम कोशिश करेंगे कि दूसरे फेज में ज्यादा से ज्यादा छात्रों को प्लेसमेंट मिले."
बता दें कि आईआईटी दिल्ली में दूसरे फेज का प्लेसमेंट अगले साल जनवरी से मई के महीने के बीच चलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं