IGNOU July Admission 2023: इग्नू यानी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के जुलाई सत्र में एडमिशन के लिए अप्लाई करने का आज आखिरी मौका है. इग्नू मंगलवार, 10 अक्टूबर को ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंश लर्निंग ( ODL) मोड से बैचलर और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन और री-रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगा. ऐसे में जिन छात्रों ने अब तक बैचलर और पीजी कोर्सों की पढ़ाई के लिए कहीं एडमिशन नहीं लिया है, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in से आवेदन कर सकते हैं.
12वीं के छात्रों को मिलेगी जेईई और नीट की फ्री-कोचिंग, 10वीं में होने चाहिए 68% मार्क्स
कहां करें आवेदन
फ्रेश एडमिशन के लिए, स्टूडेंट को ऑनलाइन और ओडीएल पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा. ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए, स्टूडेंट को ignouiop.samarth.edu.in पर आवेदन करना होगा. जबकि ODL कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण लिंक ignouadmission.samarth.edu.in पर उपलब्ध है.
इग्नू रजिस्ट्रेशन और री-रजिस्ट्रेशन शुल्क
इग्नू में बैचलर और पीजी प्रोग्राम में पढ़ाई करने वाले छात्रों को भी जुलाई सत्र 2023 के तहत अगले सेमेस्टर में जाने के लिए दोबारा पंजीकरण करना होगा. इसके लिए इग्नू में पढ़ाई कर रहे छात्रों को री-रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को विलंब शुल्क के रूप में मात्र 200 रुपये का भुगतान करना होगा. री-रजिस्ट्र्शन का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है. इग्नू में एडमिशन के समय सभी आवेदकों को 300 रुपये का पंजीकरण शुल्क और 200 रुपये का विश्वविद्यालय विकास शुल्क जमा करना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
32 बैचलर प्रोग्राम
इग्नू छात्रों को विभिन्न विषयों में 32 बैचलर कोर्स करने का मौका देता है. इन कोर्सों के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है. इग्नू के कई डिग्री कोर्सों के लिए स्टूडेंट को 14,100 रुपये से 17,400 रुपये कोर्स फीस देना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं