
IGNOU ने एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी 31 जुलाई कर दी है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
IGNOU ने एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है.
स्टूडेंट्स अब 31 जुलाई तक एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
IGNOU में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में आप इन कोर्सेज में करा सकते हैं एडमिशन
अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम
बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी), बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए), बीए (पर्यटन अध्ययन), बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम), बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए), पुस्तकालय और सूचना विज्ञान स्नातक (बीएलआईएस) और बैचलर ऑफ सोशल वर्क (बीएसडब्ल्यू).
DU 6th Cut Off List: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अभी भी खाली हैं सीटें, इस दिन जारी होगी छठी कट ऑफ लिस्ट
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम
एमए (दर्शन), एमए (गांधी और शांति अध्ययन), एमए (विकास अध्ययन), एमए (मानव विज्ञान), एमए (लिंग और विकास अध्ययन), मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू), सामाजिक कार्य के मास्टर (परामर्श), एमए (दूरस्थ शिक्षा), एमए (अर्थशास्त्र), एमए (अंग्रेजी), एमए (हिंदी), एमए (इतिहास), एमए (राजनीति विज्ञान), एमए (मनोविज्ञान), एमए (लोक प्रशासन), एमए (ग्रामीण विकास), एमए (समाजशास्त्र), पर्यटन और यात्रा प्रबंधन के मास्टर (एमटीटीएम), मास्टर ऑफ कॉमर्स (एमसीओएम), मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए), पुस्तकालय और सूचना विज्ञान के मास्टर (एमएलआईएस), एमएससी (आहार विज्ञान और खाद्य सेवा प्रबंधन), एमए (अनुवाद अध्ययन), एमएससी (परामर्श और परिवार थेरेपी), एमए (वयस्क शिक्षा) और एमए (महिला और लिंग अध्ययन).
UPSC Prelims Result 2018: मोबाइल पर ऐसे चेक करें प्री परीक्षा के नतीजे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं