विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2017

IGNOU Admission 2017: जानिए रजिस्ट्रेशन से जुड़ी अहम तारीखें

मास्टर डिग्री, बैचलर डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेज के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2017 है.

IGNOU Admission 2017: जानिए रजिस्ट्रेशन से जुड़ी अहम तारीखें
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू)
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में विभिन्न कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रकिया जारी है. डिस्टेंस मोड से कोर्स करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह बेहतरीन ऑप्शन है. इग्नू के सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2017 है.  इन कोर्सेज के लिए onlineadmission.ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके अलावा इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट से प्रोसपेक्टस भी डाउनलोड कर सकते हैं. 

मास्टर डिग्री, बैचलर डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेज के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2017 है. 

''छत्तीसगढ़ निजी क्षेत्र विश्वविद्यालय (स्थापना और विनियम), अधिनियम 2002'' के प्रावधानों के तहत स्थापित प्राइवेट यूनिवर्सिटी द्वारा दी गई शैक्षणिक डिग्री को इग्नू में किसी भी अकादमिक प्रोग्राम के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा. 

प्रोसपेक्टस के मुताबिक ऐसे छात्र, जिन्हें किसी कोर्स में एनरोल हुए एक वर्ष से अधिक समय हो गया है, वह छह माह के कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. लेकिन दोनों कोर्सेज की काउंसलिंग या परीक्षा की तारीखें अगर एक होती हैं तो यूनिवर्सिटी इसमें कोई बदलाव नहीं करेगी. 

फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या एटीएम के जरिए किया जा सकता है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com