विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2017

IGNOU 2018 जनवरी एडमिशन: जानें कैसे करें अप्‍लाई

इग्नू ओपन विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों से संबंधित 150 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की पेशकश करता है. अब इग्नू ने विभिन्न मास्टर (पोस्ट ग्रेजुएट), बैचलर (अंडर ग्रेजुएट), डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

IGNOU 2018 जनवरी एडमिशन: जानें कैसे करें अप्‍लाई
रेगूलर कॉलेज में एडमिशन न मिलने से दुखी छात्रों के लिए कॉलेज में एडमिशन लेने का ये सुनहरा मौका है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी 2018 सत्र के लिए रजिस्‍ट्रेशन शुरू कर दिया है. इग्नू ओपन विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों से संबंधित 150 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की पेशकश करता है. अब इग्नू ने विभिन्न मास्टर (पोस्ट ग्रेजुएट), बैचलर (अंडर ग्रेजुएट), डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

इग्नू द्वारा जारी एक प्रेसनोट के अनुसार, जनवरी 2018 सत्र के पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 दिसंबर होगी.
 उम्मीदवार जो इग्नू द्वारा प्रस्तुत पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने में रुचि रखते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

IGNOU 2018 January Admission: जानें कैसे करें अप्‍लाई
computer generic

चरण पहला: जानिए इग्नू द्वारा प्रस्तुत विभिन्न पाठ्यक्रमों और कार्यक्रमों इग्‍नू एडमिशन, इग्‍नू रजिस्‍ट्रेशन, इग्‍नू एप्‍लीकेशन, इग्‍नू ऑनलाइन एप्‍लीकेशन, इग्‍नू रजिस्‍ट्रेशन 2018, इग्‍नू जनवरी रजिस्‍ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें:

चरण दूसरा: IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट ingou.ac.in पर जाएं.

चरण दूसरा: IGNOU Announces Admission for January-2018 session लिंक पर क्लिक करें.

चरण तीसरा: होमपेज पर दिए गए ऑनलाइन एडमिशन सिस्‍टम के ऑप्‍शन पर लॉगिन का बटन क्लिक करें.
(यदि आपकी लॉगिन डिटेल नहीं है, तो एक नए उपयोगकर्ता के रूप में रजिस्‍ट्रेशन करें. अपनी पर्सनल डिटेल, प्रोग्राम डिटेल, योग्यता विवरण, पाठ्यक्रम विवरण और पत्राचार विवरण दर्ज करें.)

चरण चार: अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें.

चरण पांच: जिस प्रोग्राम के लिए अप्‍लाई कर रहे हैं उसकी डिटेल एंटर करें.

चरण छह: अपने अपने प्रोग्राम की फीस जमा करें.

चरण सात: जैसे ही आप अपने दस्‍तावेज अपलोड करेंगे और नेक्‍सट के बटन पर क्लिक करेंगे, स्क्रिन पर प्रीव्‍यू का ऑप्‍शन आ जाएगा.

चरण आठ: भविष्‍य के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें.
 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
IGNOU 2018 जनवरी एडमिशन: जानें कैसे करें अप्‍लाई
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com