
फाइल फोटो
आप कम्पीटेंट (योग्य) हैं, इसलिए आपके लिए जॉब ऑफर्स की भी कमी नहीं होगी। आप जब चाहें तब अपने करियर को देखते हुए जॉब छोड़ सकते हैं, लेकिन बहुत लोगों के लिए किसी भी जॉब को छोड़ने के पीछे और भी कारण हो सकते हैं।
लिहाजा जब आप जॉब छोड़ रहे हों या किसी कारण से छूट रही हो, तो आपको इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है:
लिहाजा जब आप जॉब छोड़ रहे हों या किसी कारण से छूट रही हो, तो आपको इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है:
- जॉब छोड़ते वक्त जिस कंपनी या संस्था में आप काम कर रहे हों, वहां अपनी छवि नकारात्मक बना कर न जाएं। इससे आगे चलकर वापसी में परेशानियां होंगी।
- पुरानी कंपनी के बॉस से संपर्क न तोड़ें, वे आपके ग्रोथ में सहायक हो सकते हैं। इसलिए जब जॉब छोडें तो, बॉस के लिए एक 'हैप्पी नोट' जरूर छोड़कर जाएं।
- यदि आप नोटिस पीरियड में चल रहे हैं, प्रयास करें कि आप तब भी अपना बेस्ट दें।
- रेजिग्नेशन देने के बाद भद्दा व्यवहार न करें। एक तो बुरे व्यवहार के कारण आपकी छवि ख़राब होती है, दूसरी बात यह कि कंपनी आपके खिलाफ एक्शन ले सकती है, आपको NOC या रिलीज लेटर नहीं मिल सकता है।
- रेजिग्नेशन देने के बाद कंपनी की प्रॉपर्टी का उसी तरह केयर करें, जिस तरह से पहले करते आ रहे थे। कोई नुकसान न पहुंचाएं।
- आपने कम्पनी से जो कुछ भी अपने नाम से इश्यू करवाया है, उसे निश्चित तौर पर वापस करें। कंपनी में जो चीज आपकी नहीं है उसे अपने साथ ले जाने की भी कभी कोशिश न करें।
- कई कम्पनियां अपने यहां किये हुए काम (प्रोजेक्ट, डाटा आदि) को ले जाने की इजाजत नहीं देती है। इसलिए अपने डाटा हैंडओवर न करना भूलें।
- अपने एक्जिट इंटरव्यू में ग्रेटीच्यूड जाहिर करें, चाहे ग्रीवांस कितना भी क्यों न हो। गुस्सा जाहिर न करें। कलीग या इंप्लॉई की बुराई करने से बचें।
- ऑफिस छोड़ने से पहले अपने सहकर्मियों से विनम्रता पूर्वक विदा लें। सारे गिले-शिकवे दूर कर लें। ऐसा करने से आप एक अच्छी छवि लेकर विदा होंगे।
- जॉब छोड़ते समय अपने फ्यूचर प्लान के बारे में अधिक बात न करें या जिस नई कंपनी में जा रहे हैं, वहां के बारे न बताएं, हो सकता है कि कोई आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं