विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2017

IBPS RRB Notification 2017: जुलाई में जारी होगा आधिकारिक नोटिफिकेशन, 12 जुलाई से कर सकेंगे आवेदन

IBPS RRB Notification 2017: आईबीपीएस अधिकारियों के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नोटिफिकेशन आधिकारिक नहीं है. इन भर्तियों को लेकर आईबीपीएस कैलेंडर के मुताबिक जुलाई माह में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करेगा.

IBPS RRB Notification 2017: जुलाई में जारी होगा आधिकारिक नोटिफिकेशन, 12 जुलाई से कर सकेंगे आवेदन
IBPS RRB Notification 2017: जुलाई में जारी होगा आधिकारिक नोटिफिकेशन, 12 जुलाई से कर सकेंगे आवेदन
IBPS RRB Notification 2017: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection - IBPS) द्वारा जनवरी में जारी किए गए वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक  RRBs (CRP RRBs VI) और Group "B"-Office Assistant (Multipurpose) पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि सितंबर-नवंबर 2017 है. हालांकि इस बीच सोशल मीडिया पर एक नोटिफिकेशन भी वायरल हुआ है जिसमें विभिन्न पदों और परीक्षा की तारीखों आदि का जिक्र है. वायरल हुए इस नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) द्वारा दिसंबर माह में नाबार्ड और आईबीपीएस की मदद से Group "A"- Officers (Scale-I, II & III) के पद के लिए इंटरव्यू संचालित किए जाएंगे. 

लेकिन जब एनडीटीवी ने आईबीपीएस अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने उस नोटिफिकेशन को फर्जी बताया. अधिकारियों के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नोटिफिकेशन आधिकारिक नहीं है. इन भर्तियों को लेकर आईबीपीएस कैलेंडर के मुताबिक जुलाई माह में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करेगा. 

नोटिफिकेशन जारी होने पर योग्य उम्मीदवार Group "A"-Officers (Scale- I, II & III) और  Group "B"-Office Assistant (Multipurpose) पदों की भर्ती के लिए कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CRP for RRBs-VI) के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. 

IBPS RRBs Officers Scale I और IBPS RRBs Office Assistant (Multi-purpose) पद के लिए परीक्षा दो टायर में होगी. ऑनलाइन परीक्षा दो चरणों (प्री और मेन) में होगी. 

IBPS RRB VI Notification 2017: महत्वपूर्ण तारीखें 
exam
IBPS RRB VI recruitment 2017: जानिए पूरा शेड्यूल

IBPS द्वारा जनवरी में जारी कैलेंडर के मुताबिक परीक्षा की संभावित तारीखें इस प्रकार होंगी- 

प्री परीक्षा (ऑफिसर स्केल I और ऑफिस असिस्टेंट): 09.09.2017, 10.09.2017, 16.09.2017, 17.09.2017, 23.09.2017 और 24.09.2017 

सिंगल एग्जामिनेशन ऑफिसर स्केल II और III:  05.11.2017
मेन एग्जामिनेशन ऑफिसर स्केल  I: 05.11.2017 
मेन एग्जामिनेशन ऑफिस असिस्टेंट - 12.11.2017

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com