विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2017

IBPS ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, देखें 2017-18 में परीक्षाओं की संभावित तारीखें

IBPS ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, देखें 2017-18 में परीक्षाओं की संभावित तारीखें
नयी दिल्ली: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection - IBPS) ने इस वर्ष का टेंटेटिव कैलेंडर जारी किया है. इसमें 2017 में होने वाली प्रोबोशनरी ऑफिसर्स (पीओ), क्लर्क, स्पेशलिस्ट ऑफिसर, आरआरबी ऑफिसर स्केल एग्जाम, आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट एग्जाम की संभावित तारीखें देखी जा सकती है. 

आरआरबी (रीजनल रूरल बैंक) कैटेगरी में आईबीपीएस ने ऑफिसर व ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए प्री, सिंगल और मेन एग्जाम की तारीखें प्रकाशित की हैं. जबकि पीएसबी (पब्लिक सेक्टर बैंक) कैटेगरी में  क्लर्क व स्पेशल ऑफिस पद के लिए प्री व मेन एग्जाम की डेट्स जारी की है. 

यह भी तय किया गया है कि CWE-VII से स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद के लिए टू-टायर एग्जामिनेशन आयोजित करेगा. CWE SPL-VII में पंजीकृत उम्मीदवारों को प्री परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. प्री में प्रदर्शन के आधार पर मेन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा. मेन्स में प्रोफेशनल नॉलेज भी चेक की जाएगी. फाइनल मेरिट लिस्ट में प्री परीक्षा के मार्क्स नहीं देखे जाएंगे. मेन्स परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. 

परीक्षाओं की संभावित तारीखें 

CWE RRB-VI
Preliminary Examination
Officer Scale I and Office Assistants : 09.09.2017, 10.09.2017, 16.09.2017, 17.09.2017,
23.09.2017 और 24.09.2017

Single Examination - Officers Scale II & III : 05.11.2017
Main Examination
Officer Scale I : 05.11.2017
Office Assistants : 12.11.2017

-------------------- 

PSBs – CWE PO/MT-VII & CWE CLERK-VII 
CWE PO/MT-VII
Preliminary Examination- 07.10.2017, 08.10.2017, 14.10.2017 & 15.10.2017
Main Examination- 26.11.2017

CWE CLERK-VII
Preliminary Examination - 02.12.2017, 03.12.2017, 09.12.2017 & 10.12.2017
Main Examination- 21.01.2018

------------------------ 

PSBs – CWE SPL-VII
CWE SPL-VII
Preliminary Examination -  30.12.2017 & 31.12.2017
Main Examination- 28.01.2018

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IPBS Calendar 2017, IPBS CWE, IBPS RRB, IBPS PSB, IBPS Results, आईबीपीएस, बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान, आरआरबी, बैंक में नौकरी, Banking Jobs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com