विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2022

आईबीएम नगालैंड में 12,000 छात्राओं को डिजिटल कौशल सिखाएगी

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम इंडिया नगालैंड स्कूली शिक्षा विभाग के साथ मिलकर राज्य के 15 जिलों में 250 से अधिक माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में डिजिटल प्रशिक्षण मुहैया करवाएगी.

आईबीएम नगालैंड में 12,000 छात्राओं को डिजिटल कौशल सिखाएगी
250 से अधिक स्कूल लेंगे भाग
Education Result
कोलकाता:

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम इंडिया नगालैंड स्कूली शिक्षा विभाग के साथ मिलकर राज्य के 15 जिलों में 250 से अधिक माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में डिजिटल प्रशिक्षण मुहैया करवाएगी.

एक बयान में कहा गया कि ‘आईबीएम स्टेम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) फॉर गर्ल्स' कार्यक्रम आठवीं से दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली 12,000 से अधिक लड़कियों को नए दौर के कौशल मसलन डिजिटल फ्लुऐंसी, कोडिंग कौशल प्रशिक्षण आदि सिखाने से संबंधित है. अभी यह कार्यक्रम कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा, असम, बिहार, उत्तराखंड और नगालैंड में चल रहा है.

आईबीएम इंडिया के प्रबंध निदेशक संदीप पटेल ने कहा, ‘‘स्टेम फॉर गर्ल्स कार्यक्रम के नगालैंड में विस्तार के साथ हमने भारत के 12 राज्यों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी है.''

नगालैंड सरकार में विशेष सचिव केविलेनो अंगामी ने कहा, ‘‘यह कार्यक्रम युवाओं को समस्या का समाधान निकालने वाला बनाने में मदद देगा.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: