हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) 10th Result 2017: नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

बोर्ड चेयरमैन और सचिव संयुक्त ने प्रेस वार्ता कर 10वीं परीक्षा परिणाम घोषित किया. इस बार कुल 50.49 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. इनमें से 55.30 फीसदी लड़की पास हुई और 46.52 फीसदी लड़के.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) 10th Result 2017: नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

HBSE Class 10th Result 2017: हरियाणा बोर्ड ने घोषित किए नतीजे

खास बातें

  • रिजल्ट के लिए http://www.bseh.org.in पर जाएं
  • 12वीं कक्षा में रेवाड़ी के हरीश शर्मा ने किया था टॉप
  • 2016 में 10वीं का रिजल्ट 48.88 प्रतिशत रहा था

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) 10वीं कक्षा (रेगुलर) के परीक्षा परिणाम जारी कर दिये गए हैं.  विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते हैं. बोर्ड चेयरमैन और सचिव ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर 10वीं परीक्षा परिणाम घोषित किया. इस बार कुल 50.49 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. इनमें से 55.30 फीसदी लड़कियां पास हुई और 46.52 फीसदी लड़के. यानी 10वीं के रिजल्ट में भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है. 

48.38 फीसदी शहरी विद्यार्थी पास हुए है और 52.58 फीसदी ग्रामीण विद्यार्थी. प्राईवेट स्कूलों के 58.13 फीसदी छात्र पास हुए, वहीं सरकारी स्कूलों के 43.50 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

फतेहाबाद की मोनिका रानी ने 10वीं कक्षा में 500 में से 493 अंक लेकर हरियाणा में टॉप किया है. भिवानी की रूपेश ने 491 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है. 490 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर चार विद्यार्थी रहे हैं - फतेहाबाद की अंजलि और साक्षी, हिसार के रवि कुमार और जिंद के रजत.

इससे पहले 20 मई को आए हरियाणा ओपन स्कूल परीक्षा का परिणाम बेहद निराशाजनक रहा था. 10वीं में केवल 12.04 प्रतिशत और 12वीं में 17.19 प्रतिशत ही परीक्षा पास कर पाए. 

10वीं में कुल 3,88,205 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था, जिसमें 1,43,676 लड़कियां और 1,75,166 लड़के शामिल हैं.

इससे पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को ही 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया था. पहले ही बोर्ड अधिकारियों ने बताया था कि 10वीं का रिजल्ट 12वीं कक्षा का रिजल्ट (18 मई) घोषित किए जाने के दो दिन बाद यानी 20 मई को घोषित किया जाएगा. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू हुई थीं. 10वीं की परीक्षाएं 25 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 8 अप्रैल तक चली थीं. 

ऐसे करें रिजल्‍ट चेक 
सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.bseh.org.in पर जाएं.
फिर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें
उसके बाद कक्षा 10वीं के लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रोल नम्‍बर और रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर दर्ज करें.
सब्मिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्‍ट पेज पर आ जाएगा.

कैसा रहा 12वीं का रिजल्ट 
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा में रेवाड़ी के हरीश शर्मा ने 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया. ओवरऑल रिजल्ट 64.50 फीसदी रहा. पिछले साल के मुकाबले यह 2.10 फीसदी अधिक है. बेटियों ने फिर बेटों को पछाड़ा. 73.44 प्रतिशत बेटियों की तुलना में सिर्फ 57.58 प्रतिशत बेटे पास हुए. प्रदेश के 17  जिलों में 70 प्रतिशत से अधिक लड़कियां पास हुईं. सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 65.67 तो प्राइवेट स्कूलों का 63.16 रहा. अगर अंचल की बात की जाए तो ग्रामीण क्षेत्र के 66.92 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं, वहीं शहरी क्षेत्र में पास प्रतिशत 60.26 रहा. 

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि शैक्षणिक परीक्षा में 2,10,867 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 1,36,008 उत्तीर्ण हुए. इस परीक्षा में 1,18,866 छात्र बैठे थे, जिनमें 68,446 पास हुए और 92,001 प्रविष्ठ छात्राओं में से 67,562 पास हुई. 42,245 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है, 30,966 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं.

पिछले साल का 10वीं का रिजल्ट
2016 में 10वीं के रिजल्ट में भी लड़कियां लड़कों से आगे रही थीं. पास प्रतिशत 48.88 रहा थी. लड़कियों का परीक्षा परिणाम 52.62 प्रतिशत रहा था.  लड़कों का 45.71 प्रतिशत रहा था.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com