
Gujarat Police: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीख जल्द जारी की जाएगी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था.
पेपर लीक के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई है.
परीक्षा की नई तारीख जल्द जारी होगी.
परीक्षा कराने वाली संस्था लोकरक्षक भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष विकास सहाय ने कहा कि पेपर लीक होने की बात सामने आते ही कुछ घंटे पहले परीक्षा रद्द कर दी गई. सहाय ने कहा, "किसी ने मुझे जवाबों की एक सूची भेजी, जो परीक्षा के लिए तय किए गए सवालों के जबाव थे. प्रश्न पत्र का जवाब लिखा पेपर सोशल मीडिया में वायरल किया गया था." उन्होंने कहा कि हमने हर जिले में पेपर रखने की जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए थे और सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए थे.
बता दें कि भर्ती परीक्षा कांस्टेबल (Gujarat Police Constable) के 9 हजार पदों पर होनी थी. गुजरात में 2440 केंद्रों पर ये परीक्षा होनी थी. भर्ती परीक्षा में 8.75 लाख उम्मीदवार भाग लेने वाले थे. परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्द कर दी जाएगी.
अन्य खबरें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं