विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2017

ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT 2017) के एडमिट कार्ड जारी

ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT 2017) के एडमिट कार्ड जारी
नयी दिल्ली: जीपैट 2017 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. फार्मेसी के मास्टर प्रोग्राम (M.Pharm) में एडमिशन के लिए हर वर्ष अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) जीपैट परीक्षा आयोजित करती है. यह एक राष्टीय स्तर की परीक्षा है. 

जीपैट परीक्षा में तीन घंटे का कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट होता है जो कि एक ही सत्र में लिया जाता है. जीपैट का स्कोर सभी एआईसीटीई अप्रूव्ड संस्थान/विश्वविद्यालय विभाग/मान्यता प्राप्त कॉलेज स्वीकार करते हैं. इसके अलावा इस परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर ही बुहत से संस्थान एडमिशन लेने वाले छात्रों को वित्तीय मदद और स्कॉलरशिप ऑफर करते हैं. 

180 मिनटों की जीपैट परीक्षा में 125 प्रश्न होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: देश के टॉप फॉर्मेसी इंस्टीट्यूट्स 

फार्मेसी में बैचलर डिग्री (12वीं के बाद 4 वर्षीय कोर्स) प्राप्त युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए आयु संबंधी कोई सीमा नहीं रखी गई है. बीफॉर्मा के फाइनल ईयर के छात्र भी जीपैट के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

एआईसीटीई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://aicte-gpat.in पर जीपैट एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख 16 जनवरी, 2017 बताई थी. 

यूं डाउनलोड करें अपना जीपैट 2017 एडमिट कार्ड 

1. http://aicte-gpat.in पर जाएं 
2. होमपेज पर दाहिने हाथ पर दिए गए  'Existing user' पर क्लिक करें 
3. अपने पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉग-इन करें 
4. download admit card के लिंक पर क्लिक करें और इसका प्रिंट आउट ले लें. 

जीपैट 2017 परीक्षा 28 जनवरी, 2017 को आयोजित होगी. 29 जनवरी, 2017 का दिन भी रिजर्व रखा गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Bihar BBOSE 10th Exam 2024: बिहार ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा तिथि संशोधित, रीवाइज्ड शेड्यूल और परीक्षा की नई डेट जानें
ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT 2017) के एडमिट कार्ड जारी
Rajasthan BSTC Result 2024: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा का परिणाम घोषित, जोधपुर के छगनलाल प्रजापति ने किया टॉप
Next Article
Rajasthan BSTC Result 2024: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा का परिणाम घोषित, जोधपुर के छगनलाल प्रजापति ने किया टॉप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com