नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, कुरुक्षेत्र ने चार साल के ग्रैजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम इन डिजाइन (GDPD) कोर्स के लिए साल 2016-2017 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह इंस्टिट्यूट का पहला बैच होगा और इसमें 60 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। GDPD आठ सेमेस्टर का कोर्स है जिसमें डिजाइनिंग के बेसिक के साथ इंडस्ट्रियल डिजाइन, कम्युनिकेशन डिजाइन और टेक्सटाइल व अपैरल डिजाइन में किसी एक में विशेषज्ञता कराई जाती है।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: 18 जुलाई 2016 से 08 अगस्त 2016
वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड: 21 अगस्त 2016
फेज 1 एडमिशन टेस्ट (1000 Hrs. से 1300 Hrs.): 28 अगस्त 2016 (रविवार)
फेज 1 एडमिशन टेस्ट परिणाम की घोषणा: 05 सितंबर 2016*
स्टुडियो टेस्ट के लिए कॉल लेटर अपलोड: 09 सितंबर 2016*
स्टुडियो टेस्ट: 18 सितंबर 2016*
अंतिम परिणाम की घोषणा: 25 सितंबर 2016*
*संभावित तिथियां
योग्यता
उम्र सीमा: उम्मीदवार की उम्र एक जुलाई 2016 को 20 साल से कम (आरक्षित कोटे के लिए तीन साल की छूट) होनी चाहिए।
शिक्षा: यह कोर्स उन उम्मीदवारों के लिए खुला है जिन्होंने 2015-16 में हायर सेंकेंडरी यानी 12वीं की परीक्षा पास कर ली है या फिर उसमें शामिल होंगे।
फीस
दाखिले के समय पहले दो सेमेस्टर की फीस यानी 1,85,000 रुपये जमा करने होंगे।
दाखिले की प्रक्रिया
GDPD प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वाले सभी छात्रों को डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (DAT) में शामिल होना होगा। यह परीक्षा चयनित केंद्रों पर 28 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इसमें 100 नंबर के मल्टीपल चॉइस सवाल होंगे। इसमें प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दूसरे राउंड की परीक्षा के लिए NID-कुरुक्षेत्र बुलाया जाएगा। यहां 100 नंबर का स्टुडियो/सिचुएशन टेस्ट होगा जिसमें प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए https://applyadmission.net/NIDK2016/ पर लॉगइन करें। नए उम्मीदवार लॉग इन आईडी बनाएं और पहले लॉगइन कर चुके उम्मीदवार आवेदन पूरा करें।
फोटो और हस्ताक्षर अपलोड
फोटो और हस्ताक्षर स्कैन कर अपलोड करने होंगे। स्कैन्ड फोटो और हस्ताक्षर jpg या jpeg फॉर्मेट में होने चाहिए और उनकी इमेज साइज 50 केबी से कम होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए शुल्क सामान्य व ओबीसी (नन-क्रीमी लेयर) श्रेणी के लिए 1500 रुपये जबकि एससी/एसटी/दिव्यांग श्रेणी के लिए 750 रुपये है।
शुल्क देने का तरीका
शुल्क आवेदन भरते समय डेबिट/क्रेडिट कार्ड से या फिर 'All India Management Association'के नाम पर नई दिल्ली में भुगतेय डिमांड ड्राफ्ट के जरिए किया जा सकता है।
डीडी आवेदन के प्रिंट आउट के साथ 12 अगस्त 2016 तक इस पते पर पहुंच जानी चाहिए-
Project Manager - CMS
All India Management Association
Management House, 14, Institutional Area,
Lodhi Road, New Delhi - 110003
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: 18 जुलाई 2016 से 08 अगस्त 2016
वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड: 21 अगस्त 2016
फेज 1 एडमिशन टेस्ट (1000 Hrs. से 1300 Hrs.): 28 अगस्त 2016 (रविवार)
फेज 1 एडमिशन टेस्ट परिणाम की घोषणा: 05 सितंबर 2016*
स्टुडियो टेस्ट के लिए कॉल लेटर अपलोड: 09 सितंबर 2016*
स्टुडियो टेस्ट: 18 सितंबर 2016*
अंतिम परिणाम की घोषणा: 25 सितंबर 2016*
*संभावित तिथियां
योग्यता
उम्र सीमा: उम्मीदवार की उम्र एक जुलाई 2016 को 20 साल से कम (आरक्षित कोटे के लिए तीन साल की छूट) होनी चाहिए।
शिक्षा: यह कोर्स उन उम्मीदवारों के लिए खुला है जिन्होंने 2015-16 में हायर सेंकेंडरी यानी 12वीं की परीक्षा पास कर ली है या फिर उसमें शामिल होंगे।
फीस
दाखिले के समय पहले दो सेमेस्टर की फीस यानी 1,85,000 रुपये जमा करने होंगे।
दाखिले की प्रक्रिया
GDPD प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वाले सभी छात्रों को डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (DAT) में शामिल होना होगा। यह परीक्षा चयनित केंद्रों पर 28 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इसमें 100 नंबर के मल्टीपल चॉइस सवाल होंगे। इसमें प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दूसरे राउंड की परीक्षा के लिए NID-कुरुक्षेत्र बुलाया जाएगा। यहां 100 नंबर का स्टुडियो/सिचुएशन टेस्ट होगा जिसमें प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए https://applyadmission.net/NIDK2016/ पर लॉगइन करें। नए उम्मीदवार लॉग इन आईडी बनाएं और पहले लॉगइन कर चुके उम्मीदवार आवेदन पूरा करें।
फोटो और हस्ताक्षर अपलोड
फोटो और हस्ताक्षर स्कैन कर अपलोड करने होंगे। स्कैन्ड फोटो और हस्ताक्षर jpg या jpeg फॉर्मेट में होने चाहिए और उनकी इमेज साइज 50 केबी से कम होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए शुल्क सामान्य व ओबीसी (नन-क्रीमी लेयर) श्रेणी के लिए 1500 रुपये जबकि एससी/एसटी/दिव्यांग श्रेणी के लिए 750 रुपये है।
शुल्क देने का तरीका
शुल्क आवेदन भरते समय डेबिट/क्रेडिट कार्ड से या फिर 'All India Management Association'के नाम पर नई दिल्ली में भुगतेय डिमांड ड्राफ्ट के जरिए किया जा सकता है।
डीडी आवेदन के प्रिंट आउट के साथ 12 अगस्त 2016 तक इस पते पर पहुंच जानी चाहिए-
Project Manager - CMS
All India Management Association
Management House, 14, Institutional Area,
Lodhi Road, New Delhi - 110003