सरकार ने इस अकादमिक सत्र में मैट्रिक पूर्व और मैट्रिक पश्चात छात्रवृति हासिल करने के लिए अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की समय सीमा एक महीने के लिए बढ़ा दी है।
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मुख्तार अब्बास नकवी ने एक बयान में कहा कि विद्यार्थी 31 अगस्त तक आवेदन दे सकते हैं।
इस बयान में उनका हवाला देते हुए कहा गया है, 'मंत्रालय ने अल्पसंख्यक समुदायों के विद्यार्थियां के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की समय सीमा बढ़ाने के संबंध में देशभर से लोगों से बड़ी संख्या में मिले अनुरोधों एवं सुझावों को ध्यान में रखकर यह फैसला किया है।'
बयान के अनुसार मैट्रिक पूर्व छात्रवृति देने का लक्ष्य इन समुदायों के अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित करना और स्कूली शिक्षा पर आने वाला वित्तीय बोझ घटाना है। इसी तरह मैट्रिक पश्चात छात्रवृति का लक्ष्य अल्पसंख्यक समुदायों के आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करना है ताकि उन्हें उच्च शिक्षा के लिए बेहतर मौका दिया जा सके।
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मुख्तार अब्बास नकवी ने एक बयान में कहा कि विद्यार्थी 31 अगस्त तक आवेदन दे सकते हैं।
इस बयान में उनका हवाला देते हुए कहा गया है, 'मंत्रालय ने अल्पसंख्यक समुदायों के विद्यार्थियां के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की समय सीमा बढ़ाने के संबंध में देशभर से लोगों से बड़ी संख्या में मिले अनुरोधों एवं सुझावों को ध्यान में रखकर यह फैसला किया है।'
बयान के अनुसार मैट्रिक पूर्व छात्रवृति देने का लक्ष्य इन समुदायों के अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित करना और स्कूली शिक्षा पर आने वाला वित्तीय बोझ घटाना है। इसी तरह मैट्रिक पश्चात छात्रवृति का लक्ष्य अल्पसंख्यक समुदायों के आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करना है ताकि उन्हें उच्च शिक्षा के लिए बेहतर मौका दिया जा सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं