सरकार ने लिया जूनियर टीचरों की सैलरी बढ़ाने का फैसला, 3 साल से अधिक समय तक पढ़ाने वाले हजारों शिक्षक लाभान्वित

Junior Teacher's Remuneration: जूनियर टीचरों की सैलरी बढ़ने वाली हैं. सरकार ने घोषणा की कि जूनियर शिक्षकों का पारिश्रमिक 13,800 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये प्रति माह किया जाएगा. इसका लाभ प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सरकार ने लिया जूनियर टीचरों की सैलरी बढ़ाने का फैसला
नई दिल्ली:

Salary Hike of Junior Teachers: जूनियर टीचरों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, कारण कि उनकी सैलरी (Salary) बढ़ने वाली है. ओडिशा सरकार (Odisha government) ने जूनियर शिक्षकों (Junior Teachers) की सैलरी बढ़ाने का ऐलान किया है. सीएमओ के एक अधिकारी ने कहा, ओडिशा सरकार ने घोषणा की कि जूनियर शिक्षकों का पारिश्रमिक 13,800 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये प्रति माह किया जाएगा. बढ़ी हुई सैलरी का लाभ उन सभी शिक्षकों को मिलेगा, जो पिछले तीन साल से अधिक समय से स्कूलों में पढ़ा रहे हैं. ओडिशा सरकार के इस फैसले से राज्य के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तीन साल से अधिक समय तक पढ़ाने वाले 12,784 शिक्षक लाभान्वित होंगे. सैलरी बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2023 से पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू की जाएगी.

जामिया में UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री में कोचिंग, आवेदन 18 मार्च से, केवल इन्हें मिलेगा दाखिला 

सीएमओ के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार ने राज्य में जूनियर शिक्षकों की मांगों पर विचार करने के बाद पारिश्रमिक बढ़ाने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि बढ़ोतरी के लिए सरकार 95 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक खर्च वहन करेगी. नवीन पटनायक सरकार ने महिला सरकारी कर्मचारियों की वार्षिक आकस्मिक छुट्टी को 15 दिन से बढ़ाकर 25 दिन करने की भी घोषणा की है. 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं सोशल साइंस का पेपर था आज, जानें पासिंग मार्क्स और रिजल्ट की तारीख

ओडिशा सरकार ने जीनियर शिक्षकों के ही नहीं बल्कि सरपंचों सहित पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों के वेतन और भत्तों में भी बढ़ोतरी की घोषणा की है. अब से, किसी पंचायत के सरपंच को वर्तमान 2,350 रुपये प्रति माह के बजाय 10,000 रुपये का वेतन मिलेगा. जिला परिषद के अध्यक्ष को मौजूदा 9,380 रुपये के बजाय प्रति माह 30,000 रुपये पारिश्रमिक के रूप में मिलेंगे. बैठक शुल्क और महंगाई भत्ता (डीए) मौजूदा 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया गया है. जिला परिषद की बैठक होने पर बैठक शुल्क और डीए दिया जाता है.

CBSE Board Exam 2024: आज था सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं मैथ का पेपर, पासिंग मार्क्स के साथ जानिए लेटेस्ट अपडेट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul-Tejashwi की वोटर अधिकार यात्रा, CM चेहरा कौन? बिहार का सियासी गणित | Bihar Elections 2025