
Google Doodle On Geminid Meteor Shower: गूगल ने जेमिनिड मीटियोर शॉवर पर गूगल डूडल बनाया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गूगल ने जेमिनिड मीटियोर शॉवर पर डूडल बनाया है.
गूगल ने जेमिनिड मीटियोर शॉवर को 7 बेहद शानदार स्लाइड्स में दिखाया है.
उल्काओं की बारिश को ‘जेमिनिड मीटियोर शॉवर' कहा जाता है.
इसे देखने के लिए किसी दूरबीन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. उल्कावृष्टि (Geminid Meteor Shower) रात करीब 10 बजे शुरू होगी. यह देर रात के बाद करीब दो बजे तक चलने की संभावना है. आपको बता दें कि उल्कावृष्टि हर साल दिसंबर में देखने को मिलती है. यह उल्कावृष्टि Phaethon नाम के एस्ट्रॉयड के कारण होती है.

दिसंबर में पृथ्वी का रास्ता, 3200 'फैथॉन' एस्टरॉयड के रास्ते को काटता है. सूर्य से नजदीकी के कारण इनका तापमान 800 डिग्री तक पहुंच जाता है और तेज गति से गुजरने के कारण इनमें से एक पदार्थ निकला है जो आसमानी आतिशबाजी (मीडियोर शावर) को दिखाता है.
अन्य खबरें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं