
World Cup 2018: गूगल ने बनाया स्पेशल डूडल
नई दिल्ली:
फुटबॉल का सबसे बड़ा खेल फीफा (FIFA) शुरू हो चुका है. Fifa World Cup 2018 को सेलिब्रेट करने के लिए गूगल ने डूडल बनाया है. दुनियाभर में फुटबॉल के दीवानों को फीफा के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार था. हर किसी की नज़र इस खेल पर टिकी हुई है. इस खेल में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि Fifa World Cup 2018 का कप किस देश के हाथ लगेगा. इस मौके पर हम आपको फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ीं दिलचस्प बातें बता रहे हैं:
ब्राजील को नहीं है FIFA World Cup 2018 की दिलचस्पी, जानें क्यों
1. फुटबॉल के इस महाकुंभ की शुरुआत 13 जुलाई 1930 को हुई थी और इसमें 13 टीमें शामिल हुईं थीं. उरुग्वे को इसकी मेजबानी का जिम्मा सौंपा गया था. पहले फीफा वर्ल्ड कप का खिताब उरुग्वे ने अर्जेंटीना को 4-2 से हराकर जीता था.
2. रूस में पहली बार फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है.
3. इस बार फीफा जीतने वाली टीम को 3.8 कोरड़ डॉलर की राशि दी जाएगी.
4. पेरू की टीम इस साल 36 साल बाद वापसी कर रही है. पेरू की टीम ने आखिरी बार 1982 में विश्व कप टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था.
लियोनेल मेसी सहित सितारा खिलाड़ियों लेकर अर्जेंटीना ने बनाई 'यह खास रणनीति'
5. फीफा वर्ल्ड कप को सबसे ज्यादा ब्राजील ने जीता है. ब्राजील ने सबसे ज्यादा 5 बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है और ये पांच खिताब ब्राजील ने विदेशी जमीन पर जीते हैं.
6. फीफा में पाकिस्तान की टीम तो नहीं है लेकिन दुनियाभर में 50 फीसदी से ज्यादा फुटबॉल पाकिस्तान में बनाई जाती हैं.
7. फीफा कभी भी वर्ल्ड कप विजेता को असली ट्रॉफी नहीं देता है. विनर टीम को रेप्लिका मिलती है. असली ट्राफी सिल्वियो गैजनीगा ने डिजाइन की थी. सिल्वियो की दो साल पहले ही मृत्यु हो गई. ट्रॉफी को बनाते वक्त सिल्वियो ने कहा था कि ट्रॉफी में दो एथलीटों को जश्न मनाते इस तरह दिखाना काफी अद्भुत था. असली ट्राफी अब ज्यूरिख के फीफा म्यूजियम में है.
8. फीफा वर्ल्ड कप की असली ट्रॉफी में 5000 ग्राम से ज्यादा असली सोना लगा है. इस ट्रॉफी की ऊंचाई 36 सेमी होती है और चौड़ाई 15 सेमी. इस ट्राफी का कुल वजन 6175 ग्राम है.
9. जर्मनी के पूर्व स्ट्राइकर मिरोस्लाव क्लोजे ने 24 मैचों में सबसे ज्यादा 16 गोल किए हैं.
10. फीफा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार हार का रिकॉर्ड मेक्सिको के नाम है.
VIDEO: चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीसरी बार जीता आईपीएल का खिताब
ब्राजील को नहीं है FIFA World Cup 2018 की दिलचस्पी, जानें क्यों
1. फुटबॉल के इस महाकुंभ की शुरुआत 13 जुलाई 1930 को हुई थी और इसमें 13 टीमें शामिल हुईं थीं. उरुग्वे को इसकी मेजबानी का जिम्मा सौंपा गया था. पहले फीफा वर्ल्ड कप का खिताब उरुग्वे ने अर्जेंटीना को 4-2 से हराकर जीता था.
2. रूस में पहली बार फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है.
3. इस बार फीफा जीतने वाली टीम को 3.8 कोरड़ डॉलर की राशि दी जाएगी.
4. पेरू की टीम इस साल 36 साल बाद वापसी कर रही है. पेरू की टीम ने आखिरी बार 1982 में विश्व कप टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था.
लियोनेल मेसी सहित सितारा खिलाड़ियों लेकर अर्जेंटीना ने बनाई 'यह खास रणनीति'
5. फीफा वर्ल्ड कप को सबसे ज्यादा ब्राजील ने जीता है. ब्राजील ने सबसे ज्यादा 5 बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है और ये पांच खिताब ब्राजील ने विदेशी जमीन पर जीते हैं.
6. फीफा में पाकिस्तान की टीम तो नहीं है लेकिन दुनियाभर में 50 फीसदी से ज्यादा फुटबॉल पाकिस्तान में बनाई जाती हैं.
7. फीफा कभी भी वर्ल्ड कप विजेता को असली ट्रॉफी नहीं देता है. विनर टीम को रेप्लिका मिलती है. असली ट्राफी सिल्वियो गैजनीगा ने डिजाइन की थी. सिल्वियो की दो साल पहले ही मृत्यु हो गई. ट्रॉफी को बनाते वक्त सिल्वियो ने कहा था कि ट्रॉफी में दो एथलीटों को जश्न मनाते इस तरह दिखाना काफी अद्भुत था. असली ट्राफी अब ज्यूरिख के फीफा म्यूजियम में है.
8. फीफा वर्ल्ड कप की असली ट्रॉफी में 5000 ग्राम से ज्यादा असली सोना लगा है. इस ट्रॉफी की ऊंचाई 36 सेमी होती है और चौड़ाई 15 सेमी. इस ट्राफी का कुल वजन 6175 ग्राम है.
9. जर्मनी के पूर्व स्ट्राइकर मिरोस्लाव क्लोजे ने 24 मैचों में सबसे ज्यादा 16 गोल किए हैं.
10. फीफा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार हार का रिकॉर्ड मेक्सिको के नाम है.
VIDEO: चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीसरी बार जीता आईपीएल का खिताब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं