विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 14, 2021

GATE 2021 Exam Analysis: जानें- कैसी थी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पहली शिफ्ट की परीक्षा, पढ़ें पूरा एनालिसिस

GATE 2021 की पहली शिफ्ट की परीक्षा समाप्त हो गई है. आइए ऐसे में जानते हैं कैसी रही मैकेनिकल इंजीनियरिंग की परीक्षा.

Read Time: 2 mins
GATE 2021 Exam Analysis: जानें- कैसी थी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पहली शिफ्ट की परीक्षा, पढ़ें पूरा एनालिसिस
नई दिल्ली:

GATE 2021 Exam Analysis: मैकेनिकल इंजीनियरिंग का पहली शिफ्ट का पेपर आज सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया गया. GATE की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू हुई थी. आज परीक्षा का आखिरी दिन है.वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक है. बता दें, परीक्षा की तारीख  5, 6, 7, 12, 13 और 14 फरवरी 2021 है. आइए जानते हैं कैसी रही परीक्षा, यहां पढ़ें पेपर का पूरा एनालिसिस.

परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT बॉम्बे) द्वारा किया गया था. परीक्षा में बैठने वाले बीटेक उम्मीदवारों को पेपर मध्यम था इस बार परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. मैकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर शिफ्ट -1 के लिए कट-ऑफ 33-34 के बीच रहने की उम्मीद है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पेपर में 10 सेक्शन थे जिसमें ज्यादातर संख्यात्मक प्रकार (numerical type questions) के प्रश्न थे.

कुल में 32 संख्यात्मक प्रश्न थे. मैन्युफैक्चरिंग के सवालों का वजन ज्यादा था. इसी के साथ जीरो मल्टीपल सिलेक्ट प्रश्न (MSQ) थे. इसके अलावा, 8 से 10 प्रश्न थ्योरीकल थे और बाकी  संख्यात्मक पर आधारित थे. बता दें, GATE मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पेपर थोड़ा कठिन था. वहीं छात्रों ने संख्यात्मक प्रकार के प्रश्नों को थोड़ा लंबा पाया.
द्रव यांत्रिकी (Fluid Mechanics) से जुड़े प्रश्न आसान पाए गए थे.

यहां जानें- कौनसे टॉपिक्स थे मुश्किल और  सबसे आसान

6ufsfc9o
5loou8ms

एमएन रमेश, उपाध्यक्ष, शिक्षाविद, गेट, ग्रेडअप ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर शिफ्ट -1 के बारे में अपने विश्लेषण को साझा किया है उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में आज के पेपर का स्तर मध्यम था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET UG 2024: नीट यूजी काउंसलिंग में हो सकती है देरी, शेड्यूल अब तक नहीं हुआ जारी 
GATE 2021 Exam Analysis: जानें- कैसी थी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पहली शिफ्ट की परीक्षा, पढ़ें पूरा एनालिसिस
CBSE बोर्ड का नया परीक्षा पैटर्न, 11वीं और 12वीं के छात्रों की रटने की आदत को लगाएगा लगाम, फिर कैसी होगा 2025 की बोर्ड परीक्षा पास
Next Article
CBSE बोर्ड का नया परीक्षा पैटर्न, 11वीं और 12वीं के छात्रों की रटने की आदत को लगाएगा लगाम, फिर कैसी होगा 2025 की बोर्ड परीक्षा पास
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;