FT Global MBA ranking 2021: भारत की ओर से इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) को फाइनेंशियल टाइम्स की ग्लोबल MBA रैंकिंग 2021 की लिस्ट सर्वश्रेष्ठ संस्थान स्थान दिया गया है. ये रैंकिंग उन इंस्टीट्यूट और कॉलेज के लिए जारी की गई है जो दुनिया भर में बेस्ट MBA कोर्स प्रदान करते हैं.
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) को टॉप-100 में जगह मिली है. इस लिस्ट में ISB ने दुनिया भर में 23वां स्थान हासिल किया है. इसी के साथ भारत के कुल 5 इंस्टीट्यूट्स ने टॉप -100 में अपनी जगह बनाई है. ISB के अलावा, भारत के बाकी इंस्टीट्यूट्स इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) से हैं.
FT ग्लोबल रैंकिंग में भारत के ये टॉप बी स्कूल शामिल हुए हैं.
रैंक 23: Indian School of Business
रैंक 35: IIM Bangalore
रैंक 44: IIM Calcutta
रैंक 48: IIM Ahmedabad
रैंक94: IIM Indore
FT ग्लोबल रैंकिंग में ये दुनिया भर से ये इंस्टीट्यूट्स टॉप-10 में शामिल हैं.
रैंक 1: Insead
रैंक 2: London Business School
रैंक 3: University of Chicago: Booth
रैंक 4: Iese Business School
रैंक 5: Yale School of Management
रैंक 6: Northwestern University: Kellogg
रैंक 7: Ceibs
रैंक 8: HEC Paris
रैंक 9: Duke University: Fuqua
रैंक 10: Dartmouth College: Tuck
बता दें, रैंकिंग की गणना स्नातक, अनुसंधान की गुणवत्ता, पैसे के लिए मूल्य, दूसरों के बीच तीन साल बाद पूर्व छात्रों द्वारा तैयार किए गए वेतन के आधार पर की जाती है. इस साल, हार्वर्ड, स्टैनफोर्ड और व्हार्टन ने भागीदारी को निलंबित कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं