वैश्विक सूची में Indian School of Business इस साल 32वें स्थान से फिसलकर 39वें स्थान पर आ गया है.
नई दिल्ली: फाइनेंशियल टाइम्स (एफटी) ग्लोबल एमबीए-2023 रैंकिंग में भारतीय बिजनेस स्कूलों में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (Indian School of Business) यानी आईएसबी (ISB) टॉप पर रहा है. हालांकि, इस वैश्विक सूची में आईएसबी इस साल 32वें स्थान से फिसलकर 39वें स्थान पर आ गया है. वैश्विक रैंकिंग में अहमदाबाद, बेंगलुरु, कलकत्ता, इंदौर और लखनऊ के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) को भी जगह मिली है.
‘फाइनेंशियल टाइम्स' (Financial Times) की ओर से रविवार को जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इस साल रैंकिंग में आईआईएम (Indian Institute of Management) -अहमदाबाद की स्थिति सुधरी है और वह 2022 के 62वें से 51वें स्थान पर आ गया है.
हालांकि, जब देश के बिजनेस स्कूलों (बी-स्कूल) की बात आती है, तो आईएसबी पहले स्थान पर कायम है. वैश्विक स्तर पर बिजनेस स्कूलों में आईएसबी शीर्ष 50 में शामिल एकमात्र भारतीय बिजनेस स्कूल है. यह एशिया में यह छठे स्थान पर है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)