नई दिल्ली:
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने यूजीसी की ओर से नियमों एवं नियमन में कुछ बदालव करने के निर्देश के आलोक में पीएचडी और एफफिल कोर्स के लिए अध्यादेश में संशोधन करने की खातिर शिक्षाविदों और विशेषज्ञों से सुझाव आमंत्रित किया है।
डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, यूजीसी ने जुलाई में एमफिल और पीएचडी कोर्स के लिए अद्यतन दिशानिर्देश भेजा था जिसमें वर्तमान अध्यादेश में संशोधन करने की बात कही गई थी। उन्होंने कहा, हमने विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अध्यादेश का उन्नत मसौदा जारी किया है और पांच अक्तूबर तक इस बारे में सुझाव आमंत्रित किया है। इसके बाद विभिन्न विभागों के डीन सुझावों की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे।
डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, यूजीसी ने जुलाई में एमफिल और पीएचडी कोर्स के लिए अद्यतन दिशानिर्देश भेजा था जिसमें वर्तमान अध्यादेश में संशोधन करने की बात कही गई थी। उन्होंने कहा, हमने विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अध्यादेश का उन्नत मसौदा जारी किया है और पांच अक्तूबर तक इस बारे में सुझाव आमंत्रित किया है। इसके बाद विभिन्न विभागों के डीन सुझावों की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं