नयी दिल्ली:
ऑनलाइन दाखिले के पहले दिन खराब शुरुआत से सबक लेते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने आप को बेहतर सर्वर से लैस किया ताकि दूसरे दिन सुचारू कामकाज सुनिश्वित किया जा सके ।
विश्वविद्यालय ने बुधवार को पहले कट ऑफ की घोषणा की थी। आवेदनकर्ताओं को दाखिला पोर्टल पर सूची को देखने के बाद कोर्स और कालेज चुनने और फिर दाखिले की पर्ची हासिल करके फिर संबंधित कालेज से पर्ची एवं जरूरी दस्तावेज के साथ सम्पर्क करने की व्यवस्था बनाई गई है।
गुरुवार सुबह वेबसाइट क्रैश कर गई थी जिससे छात्रों के समक्ष समस्या पैदा हो गई थी। छात्र कॉलेज पहुंच गए थे ताकि वैकल्पिक रास्ता अपना सके लेकिन उन्हें यह प्राप्त नहीं हो सका था।
दूसरे दिन हालांकि कामकाज सुचारू रूप से चला और आवेदनकर्ताओं को पर्ची मिली और वे बिना किसी समस्या के कॉलेज से सम्पर्क कर सके।
विश्वविद्यालय ने बुधवार को पहले कट ऑफ की घोषणा की थी। आवेदनकर्ताओं को दाखिला पोर्टल पर सूची को देखने के बाद कोर्स और कालेज चुनने और फिर दाखिले की पर्ची हासिल करके फिर संबंधित कालेज से पर्ची एवं जरूरी दस्तावेज के साथ सम्पर्क करने की व्यवस्था बनाई गई है।
गुरुवार सुबह वेबसाइट क्रैश कर गई थी जिससे छात्रों के समक्ष समस्या पैदा हो गई थी। छात्र कॉलेज पहुंच गए थे ताकि वैकल्पिक रास्ता अपना सके लेकिन उन्हें यह प्राप्त नहीं हो सका था।
दूसरे दिन हालांकि कामकाज सुचारू रूप से चला और आवेदनकर्ताओं को पर्ची मिली और वे बिना किसी समस्या के कॉलेज से सम्पर्क कर सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं