विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2018

DU 5th Cut Off 2018: पांचवीं कट ऑफ जारी, 6 हजार सीटों पर होने हैं एडमिशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पांचवी कट ऑफ लिस्ट (5th cut off list) जारी कर दी है. पांचवी कटऑफ के आधार पर एडमिशन 12 से 14 जुलाई तक होंगे.

DU 5th Cut Off 2018: पांचवीं कट ऑफ जारी, 6 हजार सीटों पर होने हैं एडमिशन
DU 5th Cut Off 2018: DU में 6,000 सीटें अभी भी खाली हैं.
नई दिल्ली: DU 5th Cut Off 2018: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए पांचवी कट ऑफ लिस्ट (5th cut off list) जारी कर दी है. पांचवी कटऑफ के आधार पर एडमिशन 12 से 14 जुलाई तक होंगे. दिल्ली यूनिवर्सिटी में 6,000 से ज्यादा सीटें अभी भी खाली हैं. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ज्यादातर कॉलेजों में कई कोर्सेज में एडमिशन बंद हो गए हैं, जबकि रिजर्व्ड कैटेगरी में अभी भी एडमिशन हो रहे हैं.

रामजस कॉलेज
रामजस कॉलेज में बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स और बीकॉम ऑनर्स के लिए कट ऑफ 96.25 फीसदी कट ऑफ गई है. वहीं बीए इंग्लिश में 94.5 फीसदी कट ऑफ गई है. यहां बीए हिंदी, बीए संस्कृत और अन्य कई कोर्सेज में एडमिशन बंद कर दिए गए हैं.

DU 5th cut off 2018: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इन कॉलेजों ने जारी की मेरिट लिस्ट, जानिए कितने फीसदी अंकों पर मिलेगा एडमिशन

हिंदू कॉलेज
रामजस कॉलेज में सबसे ज्यादा 98 फीसदी बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स और बीए ऑनर्स इंग्लिश की कट ऑफ गई है. यहां बीकॉम ऑनर्स के लिए 97.50 फीसदी कट ऑफ गई है.

आपको बता दें कि DU 5th Cut Off 2018 से पहले यूनिवर्सिटी ने चौथी कट ऑफ लिस्ट (Du Cut off)  5 जुलाई को जारी की थी. चौथी कट ऑफ लिस्ट के आधार पर 6 जुलाई से 9 जुलाई तक एडमिशन हुए थे. 

DHE Odisha +3 second merit list: मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University)  की दूसरी कट ऑफ आते ही 56,000 सीटों में से 26,291 भरी गईं थीं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब तक करीब 50,000 सीटों पर एडमिशन हो चुके हैं.

VIDEO: शिक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर हम कितने गंभीर?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com