
DU 4th Cut Off List 2018: एडमिशन 6 जुलाई से 9 जुलाई तक होंगे.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने चौथी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है.
कई कोर्सेज में एडमिशन बंद कर दिए गए हैं.
चौथी कटऑफ के बेस पर 6 से 9 जुलाई के बीच एडमिशन होंगे.
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) में जनरल कैटेगरी के लिए एडमिशन बंद हो गए हैं. यहां बीए ईकोनॉमिक्स ऑनर्स में ओबीसी के लिए 96 फीसदी और एसटी के लिए 90.75 फीसदी कट ऑफ गई है. एससी कैटेगरी के लिए यहां एडमिशन बंद हो गए हैं.
हिंदू कॉलेज में कई कोर्सेज में एडमिशन बंद कर दिए गए हैं. यहां पर बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स में जनरल के लिए 97.25 फीसदी, ओबीसी के लिए 94 फीसदी और पीडब्लूडी के लिए 88 फीसदी कट ऑफ गई है.
Delhi University के इन कॉलेजों ने जारी की कट ऑफ, जानिए कितने फीसदी अंकों पर मिलेगा एडमिशन
किरोड़ीमल (KMC) में कई कोर्सेज में एडमिशन बंद होने के बाद फिर से एडमिशन हो रहे हैं. यहां बीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए 93.75 फीसदी, बीकॉम 96.25 फीसदी, बीकॉम ऑनर्स 96.75 फीसदी और बीए हिंदी ऑनर्स में 87.5 फीसदी अंकों की जरूरत होगी.
गार्गी कॉलेज (Gargi College) में बीए प्रोग्राम में 91 फीसदी, बीए ऑनर्स अप्लाइड साइकोलॉजी में 96.5 फीसदी, बीए ऑनर्स अंग्रेजी 94 फीसदी, राजनीतिशास्त्र में 93.5 फीसदी, बॉटनी में 90.66 फीसदी, बीएससी लाइफ साइंस में 89 फीसदी अंकों पर एडमिशन होगा.
UGC NET Exam 2018: पेपर के पैटर्न में हुए हैं ये बड़े बदलाव, क्या जानते हैं आप?
रामजस कॉलेज (Ramjas College) में बीए में 93.75 फीसदी, इकोनॉमिक्स ऑनर्स में 96.75 फीसदी, अंग्रेजी ऑनर्स में 95.25 फीसदी, इतिहास में 94.75 फीसदी अंकों पर एडमिशन होगा.
VIDEO: शिक्षा व्यवस्था को लेकर हम कितने गंभीर?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं