दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने विभिन्न कोर्सेज और कॉलेजों में UG प्रवेश के लिए चौथी कटऑफ की घोषणा की है, जिसमें अधिकांश कॉलेज में कई कोर्सेज क्लोज हो गए हैं.
चौथी कटऑफ लिस्ट में, हंसराज कॉलेज ने कंप्यूटर विज्ञान को छोड़कर सभी विज्ञान कार्यक्रमों के लिए प्रवेश बंद कर दिया है, जिसके लिए स्कोर 95.33% निर्धारित किया गया है.
दूसरी ओर, अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, लेडी श्री राम कॉलेज 97% पर केवल एक प्रतिशत अंक की गिरावट के साथ 97% की कटऑफ पर दाखिला मिल सकता है. तीसरी लिस्ट में यहां गणित कोर्सेज के लिए दाखिले बंद हो गए थे.
हिंदू कॉलेज चौथी कटऑफ गणित के कार्यक्रम के लिए (98.25%) 0.5 प्रतिशत अंक गिरा है. दो बीएससी (ऑनर्स) कोर्स- फिजिक्स और जूलॉजी में प्रवेश बंद कर दिए गए हैं, हालांकि, रसायन विज्ञान कार्यक्रम 98% कट-ऑफ स्कोर के साथ फिर से खुल गया है. स्टैटिस्टिक्स के मामले में, कट-ऑफ 0.25 प्रतिशत गिरकर 4 कट-ऑफ लिस्ट में 98.50% पर बंद हुआ.
मिरांडा हाउस में, गणित में कटऑफ 97.25% (3 कट-ऑफ स्कोर) से घटकर 96.50% हो गया. फिजिक्स कोर्स के लिए, कटऑफ 3 कटऑफ लिस्ट- 97.33% से अपरिवर्तित बनी हुई है. कॉलेज अभी भी क्रमशः 94.67% और 96% पर कंप्यूटर साइंस और लाइफ साइंस कोर्सेज के लिए प्रवेश स्वीकार कर रहा है.
रामजस कॉलेज ने चौथी कटऑफ लिस्ट के तहत गणित कार्यक्रम के लिए प्रवेश बंद कर दिया है. अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 3 कटऑफ लिस्ट की तुलना में फिजिक्सि, केमिस्ट्री और सांख्यिकी कट-ऑफ क्रमशः 96%, 95% और 96.50% पर बंद हुई.
दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज में, अब गणित और फिजिक्स कार्यक्रमों के लिए प्रवेश बंद है. सांख्यिकी के लिए कट-ऑफ 96.50% पर बंद हुआ, जबकि रसायन विज्ञान कार्यक्रम डीयू की चौथी कटऑफ लिस्ट के अनुसार 95% पर प्रवेश स्वीकार करेगा.
डीयू की चौथी कटऑफ लिस्ट संबंधित कॉलेजों की वेबसाइट के साथ-साथ दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट- du.ac.in पर उपलब्ध होगी. उम्मीदवार 2 नवंबर से शुरू होने वाले डीयू प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस साल संपूर्ण प्रवेश प्रक्रिया COVID-19 महामारी के कारण ऑनलाइन आयोजित की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं