विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2022

दिल्ली के सरकारी स्कूलों को आज मिलेंगे 12 हजार नए स्मार्ट क्लासरूम, केजरीवाल करेंगे उद्घाटन

Delhi Government Schools: दिल्ली सरकार आए दिन सरकारी स्कूल की काया पलटने में लगी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज 12000 नए “स्मार्ट क्लासरूम” का उद्घाटन करेंगे.

दिल्ली के सरकारी स्कूलों को आज मिलेंगे 12 हजार नए स्मार्ट क्लासरूम, केजरीवाल करेंगे उद्घाटन
आज 12000 नए “स्मार्ट क्लासरूम” का उद्घाटन करेंगे
नई दिल्ली:

Delhi Government Schools: दिल्ली सरकार आए दिन सरकारी स्कूल की काया पलटने में लगी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सरकारी स्कूलों में 12000 नए “स्मार्ट क्लासरूम” का उद्घाटन करेंगे. प्रदेश के 240 सरकारी स्कूल 12,430 नए स्मार्ट क्लासरूम से लैस होंगे. दिल्ली सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इसके साथ ही दिल्ली में केजरीवाल सरकार की तरफ से बनवाए नए क्लासरूम की संख्या 20,000 हो जाएगी, जो 537 दिल्ली सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में बनाए गए हैं.

“स्मार्ट क्लासरूम” का फायदा यह होगा कि इस सत्र से नई कक्षाएं तैयार होने के बाद अतिरिक्त और बड़ी संख्या में छात्रों को दाखिला मिल सकेगा. ये स्कूल स्मार्ट इस मायने में हैं कि इनमें डिजिटल बोर्ड के साथ शिक्षण के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इन स्कूलों को देखकर यह कोई नहीं कह सकता है, ये सरकारी स्कूल हैं.

स्कूलों में बनी नई बिल्डिंग में जगह का काफी ध्यान रखा गया है. स्कूल के सभी कक्षाओं में डिजाइनर डेस्क लगाया गया है. लेबोरेटरी को भी अत्याधुनिक ढंग से तैयार किया गया है. इन स्कूलों में बड़ी लाइब्रेरी, मॉडर्न सुविधाओं वाले स्टाफ रूम और बड़े कार्यक्रमों के लिए मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण किया गया है. यही नहीं दिव्यांग छात्रों का विशेष ध्यान रखते हुए स्कूलों में लिफ्ट या रैंप का भी प्रावधान किया गया है.

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पांच राज्यों के चुनावी प्रचार में भी शिक्षा और स्वास्थ्य को अहम मुद्दा बनाया है. अभी हाल ही में दिल्ली सरकार ने अपने स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को आईआईटी जेईई और नीट परीक्षा की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग देने का फैसला किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com