दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में कट ऑफ के जरिए दाखिले बंद हो गए हैं। डीयू अब एडमिशन के लिए कोई कट ऑफ लिस्ट जारी नहीं करेगा। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि दाखिले पूरी तरह से बंद हो गए हैं। जिन कॉलेजों में अभी भी सीट खाली रह गई है, वे शनिवार को अपने और दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर इसकी जानकारी देंगे। जिन छात्रों ने एडमिशन प्रक्रिया की शुरुआत में अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है, वे इन कॉलेजों के लिए आवेदन कर सकते हैं। खबरों के मुताबिक, कुछ कॉलेजों में कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी और गणित जैसे कोर्स में सीटें खाली हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते वक्त किसे प्राथमिकता दें, कॉलेज या कोर्स?
कैसे होगा एडमिशन
अभ्यर्थियों के आवेदन ऑनलाइन तीन दिनों के लिए दो चरणों में लिए जाएंगे। कॉलेज आवेदन करने वालों छात्रों की बेस्ट ऑफ फोर/पीसीएम/पीसीबी प्रतिशत के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेगी। यह लिस्ट वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर जारी की जाएगी।
दिल्ली यूनिवर्सिटी का अकादमिक सत्र शुरू, पांचवी कट ऑफ भी जारी
खाली सीटों की जानकारी 23 जुलाई को जारी की जाएगी। योग्य उम्मीदवार 24 जुलाई से 26 जुलाई के बीच आवेदन कर सकेंगे। पहली मेरिट लिस्ट 27 जुलाई को जारी होगी। इसके बाद दस्तावेजों की जांच और दाखिले 28 जुलाई और 29 जुलाई को होंगे। दूसरी मेरिट लिस्ट 30 जुलाई और तीसरी 3 अगस्त को जारी होगी।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते वक्त किसे प्राथमिकता दें, कॉलेज या कोर्स?
कैसे होगा एडमिशन
अभ्यर्थियों के आवेदन ऑनलाइन तीन दिनों के लिए दो चरणों में लिए जाएंगे। कॉलेज आवेदन करने वालों छात्रों की बेस्ट ऑफ फोर/पीसीएम/पीसीबी प्रतिशत के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेगी। यह लिस्ट वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर जारी की जाएगी।
दिल्ली यूनिवर्सिटी का अकादमिक सत्र शुरू, पांचवी कट ऑफ भी जारी
खाली सीटों की जानकारी 23 जुलाई को जारी की जाएगी। योग्य उम्मीदवार 24 जुलाई से 26 जुलाई के बीच आवेदन कर सकेंगे। पहली मेरिट लिस्ट 27 जुलाई को जारी होगी। इसके बाद दस्तावेजों की जांच और दाखिले 28 जुलाई और 29 जुलाई को होंगे। दूसरी मेरिट लिस्ट 30 जुलाई और तीसरी 3 अगस्त को जारी होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय एडमिशन, डीयू एडमिशन, DU Admission 2016, DU Admission, Delhi University, Admission 2016, Admission