DU Cut Off: डीयू में अब तक करीब 50,000 सीटों पर एडमिशन हो चुके हैं.
नई दिल्ली:
दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में अभी भी एडमिशन के लिए सीटें खाली हैं. ऐसे में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने छठी कट ऑफ जारी करने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डीयू (DU) अपनी छठी कट ऑफ लिस्ट (DU 6th Cut Off List) बुधवार को जारी करेगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा कि 5वीं कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद भी कई सीटें अभी भी खाली हैं. ऐसे में यूनिवर्सिटी 18 जुलाई को एक स्पेशल ड्राइव के तहत छठी कटऑफ लिस्ट जारी करेगी.
छठी कटऑफ लिस्ट (Delhi University 6th Cut Off List) के आने पर स्टूडेंट्स को काफी राहत मिलेगी. जिन स्टूडेंट्स को चौथी कटऑफ लिस्ट तक सीट नहीं मिली थी या किसी कारण से यूनिवर्सिटी के किसी भी कॉलेज/विभाग में हुए एडमिशन को किसी कारणवश चौथी कट आफ लिस्ट के जारी होने तक रद्द कर दिया था, वह इस कटऑफ के लिए आवेदन दे सकते हैं.
DU 6th Cut Off List 2018: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की छठी कट ऑफ, जानें कितने अंकों पर मिलेगा एडमिशन
इससे पहले 11 जुलाई को डीयू ने अपनी पांचवी कटऑफ लिस्ट (DU 5th cut off list) जारी की थी. पांचवी कटऑफ के आधार पर एडमिशन 12 से 14 जुलाई तक हुए थे. आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) की दूसरी कट ऑफ आते ही 56,000 सीटों में से 26,291 भरी गईं थीं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब तक करीब 50,000 सीटों पर एडमिशन हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: UPSC Prelims Result 2018: मोबाइल पर ऐसे चेक करें प्री परीक्षा के नतीजे
VIDEO: अधर में पड़ सकता है डीयू के हजारों छात्रों का भविष्य
छठी कटऑफ लिस्ट (Delhi University 6th Cut Off List) के आने पर स्टूडेंट्स को काफी राहत मिलेगी. जिन स्टूडेंट्स को चौथी कटऑफ लिस्ट तक सीट नहीं मिली थी या किसी कारण से यूनिवर्सिटी के किसी भी कॉलेज/विभाग में हुए एडमिशन को किसी कारणवश चौथी कट आफ लिस्ट के जारी होने तक रद्द कर दिया था, वह इस कटऑफ के लिए आवेदन दे सकते हैं.
DU 6th Cut Off List 2018: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की छठी कट ऑफ, जानें कितने अंकों पर मिलेगा एडमिशन
इससे पहले 11 जुलाई को डीयू ने अपनी पांचवी कटऑफ लिस्ट (DU 5th cut off list) जारी की थी. पांचवी कटऑफ के आधार पर एडमिशन 12 से 14 जुलाई तक हुए थे. आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) की दूसरी कट ऑफ आते ही 56,000 सीटों में से 26,291 भरी गईं थीं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब तक करीब 50,000 सीटों पर एडमिशन हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: UPSC Prelims Result 2018: मोबाइल पर ऐसे चेक करें प्री परीक्षा के नतीजे
VIDEO: अधर में पड़ सकता है डीयू के हजारों छात्रों का भविष्य
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं