विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2022

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इंटर्नल एग्जाम के दूसरे चरण की परीक्षा की घोषणा की, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 जून से शुरू

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University)ने स्नातक (undergraduate) और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (postgraduate courses) के छात्रों के लिए आंतरिक परीक्षा का दूसरा चरण (second phase of internal examination) आयोजित करने की घोषणा की है. परीक्षा के लिए पंजीकरण 29 जून से शुरू होगा.

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इंटर्नल एग्जाम के दूसरे चरण की परीक्षा की घोषणा की, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 जून से शुरू
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इंटर्नल एग्जाम के दूसरे चरण की परीक्षा की घोषणा की
Education Result
नई दिल्ली:

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University)ने स्नातक (undergraduate) और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (postgraduate courses) के छात्रों के लिए आंतरिक परीक्षा का दूसरा चरण (second phase of internal examination) आयोजित करने की घोषणा की है. कोविड-19 के कारण कई छात्र पेपर नहीं दे सके थे. मंगलवार को जारी एक अधिसूचना में विश्वविद्यालय ने कहा कि परीक्षा के लिए पंजीकरण 29 जून से शुरू होगा.

सभी स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए फिजिकल मोड में परीक्षा का आयोजन मई और जून महीने में किया गया था. दो साल में यह पहली बार था जब विश्वविद्यालय ने परीक्षा के फिजिकल मोड को फिर से शुरू किया था. हालांकि, कुछ छात्र कोविड-19 सहित विभिन्न कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे. 

डीन डीएस रावत ने कहा, "परीक्षा के दौरान लगभग 97 प्रतिशत उपस्थित थे. केवल कुछ छात्रों ने विभिन्न कारणों से परीक्षा नहीं दी है. वर्किंग ग्रुप ऑफ एग्जामिनेशन ने दूसरे चरण की परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है." 

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि विश्वविद्यालय ने "बचे हुए छात्रों" के लिए स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के छात्रों सहित सभी स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों के लिए IV / VI / VIII सेमेस्टर के लिए दूसरे चरण की परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. जो कोविड -19 महामारी और अन्य कारणों से मई / जून 2022 में हुई परीक्षाएं नहीं दे सके.स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के छात्रों के मामले में एसओएल द्वारा पंजीकरण के लिए अलग से प्रावधान किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: