विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2016

दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन में MBA वालों के लिए जॉब, सैलरी 1 लाख रुपये तक

दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन में MBA वालों के लिए जॉब, सैलरी 1 लाख रुपये तक
नयी दिल्‍ली: दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन (डीएसएचएम) ने हॉस्पिटल मैनेजर और असिस्टेंट हॉस्पिटल मैनेजर के पद पर भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर निकाली गई हैं। शुरुआत में 1 साल का कॉन्ट्रेक्ट होगा। परफॉर्मेंस के आधार पर ही इसे आगे रिन्यू किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 05 फरवरी, 2016 है।

पद और योग्यता
हॉस्पिटल मैनेजर- 29
- हेल्थ/हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में रेगुलर मोड से एमबीए, 50 बेड के हॉस्पिटल में कम से कम 5 साल का अनुभव
- आयु सीमा - 40 साल
- सैलरी - 1 लाख रुपये

असिस्टेंट हॉस्पिटल मैनेजर - 39
-  हेल्थ/हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में रेगुलर मोड से एमबीए, 50 बेड के हॉस्पिटल में कम से कम 3 साल का अनुभव
- आयु सीमा - 35 साल
- सैलरी - 60 हजार रुपये

सेलेक्शन इंटरव्यू से होगा जिसकी सूचना www.dshm.delhi.gov.in पर दी जाएगी।

आवेदन पत्र का परफॉर्मा वेबसाइड से डाउनलोड करें। आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, एजुकेश्नल मार्कशीट, सर्टिफिकेट और अनुभव के प्रमाण पत्र की सेल्फ अटेस्टेड प्रतियां भी भेजें। और अधिक जानकारी के लिए dshm.delhi.gov.in पर लॉग इन करें। उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र सभी आवश्यक दस्वाजों की प्रति के साथ इस पते पर भेजें -
SPMU, 6th Floor, B wing, Vikas Bhawan-II, Civil Lines, Delhi-110054

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन, दिल्ली सरकार, नौकरी, MBA Job, Delhi State Health Mission Recruitment 2016, Hospital Manager, Job In Health Sector
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com