विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2016

दिल्ली सरकार SCERT के BEd पाठ्यक्रम के लिए सीटों की संख्या करेगी दोगुनी

दिल्ली सरकार SCERT के BEd पाठ्यक्रम के लिए सीटों की संख्या करेगी दोगुनी
प्रतीकात्मक तस्वीर
दिल्ली सरकार ने राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा संचालित बीएड कार्यक्रम की सीटों की मौजूदा संख्या 70 को दोगुना करके 150 करने का निर्णय लिया है।

उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने छात्रों के नए बैच को संबोधित करते हुए मंगलवार को यह घोषणा की।

पढ़ें: IGNTU में टीचर्स के पदों के लिए निकली बंपर भर्तियां, इस डेट से पहले करें अप्लाई

सिसोदिया ने कहा कि इस पाठ्यक्रम के छात्रों को एक पृथक संस्थान का तोहफा जल्द ही दिया जाएगा और उन्होंने इस संस्थान के नाम के संबंध में सुझाव मांगे।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के 26 लाख छात्रों का भविष्य नवोदित शिक्षकों के हाथों में है और आपको यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार के साझीदार बनना चाहिए कि हर गरीब एवं अमीर छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।’’ 

पढ़ें: AIIMS में नौकरी का मौका, जल्दी करें 13 अगस्त है आखिरी तारीख

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: