विज्ञापन
This Article is From May 10, 2019

Chhattisgarh Board CGBSE Result 2019: जारी हुआ रिजल्ट, एक क्लिक में करें Check

छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट (CGBSE Result) जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट cgbse.nic.in, results.cg.nic.in, indiaresults.com और examresults.net पर आसानी ,से चेक कर सकते हैं.

Chhattisgarh Board CGBSE Result 2019: जारी हुआ रिजल्ट, एक क्लिक में करें Check
CGBSE Result 2019: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है.
नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (CGBSE 10th, 12th Result 2019) जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है. Chhattisgarh Board की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट (Chhattisgarh Board Result 2019) CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है. इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट (CGBSE Result 2019) results.cg.nic.in, indiaresults.com, examresults.net पर जाकर भी चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट  (CGBSE 10th Result) चेक करने के लिए अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा. 10वीं का रिजल्ट 68.20% जबकि 12वीं का 78.43% रहा. 10वीं में निशा पटेल ने 99.33 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है. वहीं 12वीं  में योगेंद्र वर्मा ने टॉप किया है. उन्हें 97.40 फीसदी अंक मिले हैं. इस साल करीब 6 लाख स्टूडेंट्स ने छत्‍तीसगढ़ CGBSE Class 10 और 12 की परीक्षा में भाग लिया था. छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 23 मार्च के बीच और 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 29 मार्च के बीच आयोजित की थी.  पिछले साल कक्षा 10 में 68.6% स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि 12वीं 77% स्टूडेंट्स पास हुए थे. कक्षा 10 में यज्ञेश चौहान ने 98.33 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था. वहीं  12वीं में शिवकुमार पांडेय ने 98.40% अंकों के साथ टॉप किया था. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CGBSE) को जुलाई, 2001 में स्थापित किया गया था. बोर्ड ने पहली बार साल 2002 में परीक्षाएं आयोजित की थी. 2002 के बाद से बराबर बोर्ड सफलतापूर्वक 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित करवा रहा है.
 

CGBSE 10th and 12th Result 2019 एक क्लिक में करें चेक


रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

CGBSE 10th Result -server 1 - http://cgbse.nic.in/njs12

CGBSE 10th Result -server 2- http://cgbse.nic.in/iisfarm/Res_X_Main18.aspx

CGBSE 12th Result -server 1 - http://cgbse.nic.in/njs12

CGBSE 12th Result -server 2- http://cgbse.nic.in/iisfarm/Res_XII_Main18.aspx
HIGHER SECONDARY (12th) VOCATIONAL  EXAMINATION RESULT - YEAR 2019- http://cgbse.nic.in/iisfarm/Res_voc_main18.aspx

CGBSE 10th, 12th Result 2019: कुछ ही देर में मोबाइल पर यूं देख पाएंगे 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

CGBSE Class 10, 12 Result 2019 मोबाइल पर ऐसे करें चेक

स्टेप 1:  मोबाइल पर अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ब्राउजर ओपन करें.
स्टेप 2: अब ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in ओपन करें.
स्टेप 3: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
स्टेप 5: अब आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

CGBSE 10th, 12th Result 2019 Live Updates: कुछ ही देर में आएगा रिजल्ट, इन Direct Link से करें चेक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com