CBSE Term 1 Result 2021: कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम इस सप्ताह हो सकते हैं जारी, अधिकारी ने कहा

सीबीएसई नियंत्रक कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार तक कक्षा 12वीं के टर्म 1 परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे और इसके बाद कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
टर्म 1 परिणाम शुक्रवार तक
नई दिल्ली:

CBSE Term 1 Result 2021:  सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे देशभर के 36 लाख छात्रों का इंतजार इस सप्ताह खत्म होने जा रहा है. कारण कि सीबीएसई बोर्ड इस सप्ताह के अंत तक कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा करेगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इस सप्ताह कक्षा 10वीं, 12वीं टर्म 1 परीक्षा 2021 के परिणाम जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. सीबीएसई नियंत्रक कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार तक कक्षा 12वीं के टर्म 1 परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे और इसके बाद कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा की जाएगी. अधिकारी ने कहा, "परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और इसकी घोषणा कभी भी की जा सकती है. बोर्ड जल्द ही इसकी सूचना जारी करेगा."

ये भी पढ़ें ः CBSE Term 2 Practical Exams 2022: सीबीएसई टर्म 2 प्रैक्टिकल परीक्षा देने वाले छात्र इन निर्देशों का रखें ध्यान

CBSE Term 1 Result 2021: टर्म 1 परीक्षा परिणाम जारी होंगे इस हफ्ते, रिजल्ट के जुड़े अपडेट के लिए यह आर्टिकल पढ़ें  

जेईई मेन और सीबीएसई टर्म 2 के बीच हम बनें सैंडविच, बच्चों ने की शिकायत

जैसे ही बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा की जाएगी, छात्र सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in, cbse.nic.in, cbseresults.nic.in के माध्यम से टर्म 1 परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं. सीबीएसई टर्म 1 का रिजल्ट डिजिलॉकर ऐप और  digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होगा.

देश भर के 36 लाख छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा में भाग लिया था. यह परीक्षा नवंबर-दिसंबर माह में आयोजित की गई थी. टर्म 2 की बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल को आयोजित की जाएंगी. इस परीक्षा में छात्रों को ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्नों का हल करना होगा.  

ऐसा पहली बार है जब केंद्रीय शिक्षा बोर्ड (CBSE ) बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो टर्म में कर रहा है. बोर्ड ने यह निर्णय पिछले साल तब लिया जब कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते सीबीएसई बोर्ड सहित अन्य केंद्रीय बोर्ड और राज्य बोर्डों ने बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करनी पड़ी थी.  

Advertisement

छात्रों को टर्म 1 की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देना था. टर्म 1 परीक्षा के शुरुआत में, परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों का मूल्यांकन किया गया और बोर्ड द्वारा आधिकारिक आंसर-की दिन के अंत में जारी किया गया था. हालांकि, अंत में सीबीएसई बोर्ड ने इन नियमों में बदलाव कर दिया और परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं किया गया.

Featured Video Of The Day
iMPower Academy, कमजोर स्किल्स वाले युवाओं को स्किल्स से किया सशक्त | M3M Foundation
Topics mentioned in this article