बच्चों के लिए अच्छे स्कूल का चयन करना अब अभिभावकों के लिए आसान हो जायेगा, क्योंकि गुणवत्ता के आधार पर स्कूलों की ग्रेडिंग करने की योजना है. विश्वविद्यालयों और कालेजों की रैकिंग जारी करने के बाद सरकार आधिकारिक गुणवत्ता सूचकांक के आधार पर सीबीएसई स्कूलों की रैकिंग कर सकती है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड स्कूलों की ग्रेडिंग करने की संभावना तलाश रही है. सीबीएसई से संबद्ध देश में 18 हजार स्कूल और विदेश में 250 स्कूल हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ग्रेडिंग की पहल के तहत इमारतों की बजाए अकादमिक कार्यो को ज्यादा तवज्जो दी जायेगी.
इस बारे में पूछे जाने पर सीबीएसई के अध्यक्ष आर के चतुर्वेदी ने कहा, ‘इस बारे में एक योजना पर विचार किया जा रहा है.’ उन्होंने कहा कि हम स्कूलों का मूल्यांकन करेंगे और इसमें ज्यादा तवज्जो आधारभूत ढांचे की बजाए अकादमिक गुणवत्ता पर होगी.
न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड स्कूलों की ग्रेडिंग करने की संभावना तलाश रही है. सीबीएसई से संबद्ध देश में 18 हजार स्कूल और विदेश में 250 स्कूल हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ग्रेडिंग की पहल के तहत इमारतों की बजाए अकादमिक कार्यो को ज्यादा तवज्जो दी जायेगी.
इस बारे में पूछे जाने पर सीबीएसई के अध्यक्ष आर के चतुर्वेदी ने कहा, ‘इस बारे में एक योजना पर विचार किया जा रहा है.’ उन्होंने कहा कि हम स्कूलों का मूल्यांकन करेंगे और इसमें ज्यादा तवज्जो आधारभूत ढांचे की बजाए अकादमिक गुणवत्ता पर होगी.
न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं