विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2016

NEET 2016: सीबीएसई ने नीट 2016 का परिणाम जारी किया

NEET 2016: सीबीएसई ने नीट 2016 का परिणाम जारी किया
नयी दिल्‍ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मेडिकल की संयुक्त प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ का परिणाम जारी कर दिया है। यह नीट-1 और नीट-2 का संयुक्त परिणाम है। इसके तहत 4,09,477 उम्मीदवारों ने नीट योग्यता हासिल की है जबकि 19,325 उम्मीदवारों को टॉप 15 प्रतिशत में शामिल किया गया है।

सीबीएसई की ओर से जारी सूचना के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर राष्ट्रीय योग्यता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) का आयोजन 1 मई और 24 जुलाई को देश भर में किया गया। दोनों परीक्षा में कुल 8,02,594 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था जिसमें से 7,31,223 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी।

रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें

ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले सीबीएसई की वेबसाइट पर जाएं। अब NEET exam results 2016 लिंक पर जाएं और पेज को लॉग इन करें। इसके बाद अपनी डेट ऑफ बर्थ और रोल नंबर सब्मिट कर क्लिक करें।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
NEET, CBSE, सीबीएसई., नीट 2, नीट-1, NEET 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com