केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
नई दिल्ली:
CBSE Class 12th Results 2018: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) शनिवार यानी कि 26 मई को 12वीं के नतीजे घोषित करेगा. इस बात की जानकारी मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट के जरिए दी है. गौरतलब है कि इस साल 10वीं और 12वीं में 28 लाख स्टूडेंट ने बोर्ड परीक्षा दी थी. जहां 10वीं में 16.38 लाख स्टूडेंट परीक्षा में बैठे थे वहीं 12वीं में 11.86 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे.
CBSE board 12वीं के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे. इस बार CBSE के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट www.google.com गूगल के सर्च पेज पर भी उपलब्ध होंगे.
आपको बता दें कि सर्च इंजन गूगल ने इस बार CBSE के साथ करार किया है, जिसके तहत रिजल्ट और उससे संबंधित जानकारी तेजी के साथ यूजर्स को मिल जाएगी. इसका मतलब यह है कि रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट में जाने के बजाए स्टूडेंट गूगल के सर्च पेज पर CBSE results', 'CBSE class 10 results', 'CBSE class 12 results' जैसे की-वर्ड डालकर सीधे अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
गूगल सर्च के जरिए CBSE Class 10 और Class 12 का रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलों करें:
स्टेप 1: www.google.com पर जाएं.
स्टेप 2: 'CBSE results' or 'CBSE class 10 results' or 'CBSE class 12 results' सर्च करें.
स्टेप 3: गूगल के सर्च रिजल्ट पेज पर रिजल्ट सर्च विंडो दिखाई देगी. अपना रोल नंबर और जन्म तारीख डालें.
स्टेप 4: अपनी डिटेल सबमि कर रिजल्ट चेक करें.
वहीं, इस साल माइक्रोसॉफ्ट की SMS Organizer ऐप्प के जरिए भी CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट देखा जा सकता है. ऑफलाइन रहते हुए भी इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. अपने अंक देखने के लिए स्टूडेंट को रॉल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तारीख को रजिस्टर कराना होगा.
CBSE 10th 12th results 2018: SMS organiser के जरिए इस तरह देखें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: SMS organiser ऐप्प डाउनलोड करें.
स्टेप 2: CBSE रिजल्ट में रजिस्टर करने के लिए SMS Organiser का नोटिफिकेशन चेक करें.
स्टेप 3: नोटिफिकेशन पर क्लिक करने के बाद अपने रोल नंबर, स्कूल कोड और डेट ऑफ बर्थ को प्री-रजिस्टर करें.
स्टेप 4: रिजल्ट जारी होने के बाद रिजल्ट नोटिफिकेशन पर क्लिक कर अपना स्कोर कार्ड जानें.
स्टेप 5: स्कोर कार्ड डाउनलोड करें. आप इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
CBSE results 2018: वेबबसाइट पर ऐसे करें चेक
स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
SMS के जरिए इस तरह चेक करें CBSE results 2018 का रिजल्ट
स्टूडेंट SMS के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आपको 52001 (MTNL), 57766 (BSNL), 5800002 (Aircel), 55456068 (Idea), 54321, 51234 और 5333300 (Tata Teleservices), 54321202 (Airtel), और 9212357123 (National Informatics Centre) नंबरों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
CBSE Class 12 results for Academic Session 2017-18 to be declared on 26th of May.
— Anil Swarup (@swarup58) May 25, 2018
CBSE board 12वीं के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे. इस बार CBSE के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट www.google.com गूगल के सर्च पेज पर भी उपलब्ध होंगे.
आपको बता दें कि सर्च इंजन गूगल ने इस बार CBSE के साथ करार किया है, जिसके तहत रिजल्ट और उससे संबंधित जानकारी तेजी के साथ यूजर्स को मिल जाएगी. इसका मतलब यह है कि रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट में जाने के बजाए स्टूडेंट गूगल के सर्च पेज पर CBSE results', 'CBSE class 10 results', 'CBSE class 12 results' जैसे की-वर्ड डालकर सीधे अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
गूगल सर्च के जरिए CBSE Class 10 और Class 12 का रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलों करें:
स्टेप 1: www.google.com पर जाएं.
स्टेप 2: 'CBSE results' or 'CBSE class 10 results' or 'CBSE class 12 results' सर्च करें.
स्टेप 3: गूगल के सर्च रिजल्ट पेज पर रिजल्ट सर्च विंडो दिखाई देगी. अपना रोल नंबर और जन्म तारीख डालें.
स्टेप 4: अपनी डिटेल सबमि कर रिजल्ट चेक करें.
वहीं, इस साल माइक्रोसॉफ्ट की SMS Organizer ऐप्प के जरिए भी CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट देखा जा सकता है. ऑफलाइन रहते हुए भी इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. अपने अंक देखने के लिए स्टूडेंट को रॉल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तारीख को रजिस्टर कराना होगा.
Anxiously refreshing your browser to get your CBSE Class 10 or Class 12 results? Stop! Get your results delivered to your SMS Organizer inbox as soon as they are announced, even when you are offline. https://t.co/UxGkXVHSHY pic.twitter.com/c4zhOolMry
— Microsoft India (@MicrosoftIndia) May 24, 2018
CBSE 10th 12th results 2018: SMS organiser के जरिए इस तरह देखें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: SMS organiser ऐप्प डाउनलोड करें.
स्टेप 2: CBSE रिजल्ट में रजिस्टर करने के लिए SMS Organiser का नोटिफिकेशन चेक करें.
स्टेप 3: नोटिफिकेशन पर क्लिक करने के बाद अपने रोल नंबर, स्कूल कोड और डेट ऑफ बर्थ को प्री-रजिस्टर करें.
स्टेप 4: रिजल्ट जारी होने के बाद रिजल्ट नोटिफिकेशन पर क्लिक कर अपना स्कोर कार्ड जानें.
स्टेप 5: स्कोर कार्ड डाउनलोड करें. आप इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
CBSE results 2018: वेबबसाइट पर ऐसे करें चेक
स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
SMS के जरिए इस तरह चेक करें CBSE results 2018 का रिजल्ट
स्टूडेंट SMS के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आपको 52001 (MTNL), 57766 (BSNL), 5800002 (Aircel), 55456068 (Idea), 54321, 51234 और 5333300 (Tata Teleservices), 54321202 (Airtel), और 9212357123 (National Informatics Centre) नंबरों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं