CBSE History Paper Analysis 2020: सीबीएसई बोर्ड का 3 मार्च को 12वीं क्लास का इतिहास (History) का पेपर था. एक्सपर्ट के मुताबिक, इतिहास का पेपर कुल मिलाकर अच्छा था. बता दें कि कल देशभर में बोर्ड का एग्जाम सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक चला. दिल्ली की आर्मी पब्लिक स्कूल की PGT, मधुमिता दत्ता गुप्ता ने बताया कि 12वीं क्लास के इतिहास के पेपर में जानकारी पर आधारित सवाल आसान थे.
NDTV से खास बात चीत में मधुमिता दत्ता गुप्ता ने बताया, "इतिहास का पेपर औसत था. जानकारी पर आधारित पूछे गए सवाल आसान थे." मतलब पेपर ना ज्यादा मुश्किल था और ना ज्यादा आसान.
उन्होंने आगे ये भी बताया कि सेट 1 में सवाल नंबर 6 और दूसरे सेट में सवाल नंबर 5 सही तरीके से फ्रेम नहीं किए गए थे. उन्होंने कहा, "जिन स्टूडेंट्स ने NCERT किताबें अच्छी तरह से पढ़ी होंगी उन्होंने ऑब्जेक्टिव टाइप सवालों के जवाब ज्यादा बेहतर तरीके से लिखे होंगे. कुल मिलाकर ये अच्छा पेपर था.
बता दें कि इतिहास का ये थ्योरी पेपर 80 नंबर का था. एग्जाम में इतिहास की तीनों किताबें जैसें- प्राचीन भारत, मिडिवल इंडिया और मॉडर्न इंडिया में से सवाल पूछे गए थे. इतिहास के पेपर में मेप पर आधारित सवाल भी पूछे गए.
सीबीएसई ने लॉन्च किया रैप सॉन्ग
सीबीएसई बोर्ड ने स्टूडेंट्स में एग्जाम के स्ट्रेस को भगाने के लिए फनी मीम्स बनाने के बाद अब स्टूडेंट्स के लिए एक जबरदस्त रैप सॉन्ग लॉन्च किया है. इस रैप सॉन्ग का नाम सीबीएसई एग्जाम एंथम (CBSE Exam Anthem) रखा गया है. रैप सॉन्ग को लॉन्च करने के साथ सीबीएसई बोर्ड भारत का पहला ऐसा बोर्ड बन गया है, जिसने बोर्ड की परीक्षाओं पर बेस्ड सॉन्ग लॉन्च किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं