CBSE Board की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है. सीबीएसई की 10वीं कक्षा की साइंस विषय की परीक्षा 4 मार्च को आयोजित की जाएगी. 10वीं के कई स्टूडेंट्स को साइंस (CBSE Science Paper) एक कठिन सब्जेक्ट लगता है, लेकिन कई स्टूडेंट्स ऐसे भी होते हैं जो इसे आसान मानते हैं. जिन्हें साइंस कठिन लगती है वे भी अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं. इसके लिए बस स्टूडेंट्स को तैयारी का सही तरीका पता होना चाहिए. ऐसे में हम एक्सपर्ट से कुछ टिप्स (CBSE Science Preparation Tips) लेकर आए हैं, जिनकी मदद से स्टूडेंट्स साइंस की अच्छी तैयारी करने के साथ ही विषय में अच्छे नंबर ला सकेंगे.
इन 10 टिप्स से करें साइंस पेपर की तैयारी
1. CBSE के नए सिलेबस और हर यूनिट कितने नंबर की है, इसकी जानकारी रखें. यूनिट और उसके कुल नंबर को ध्यान में रखते हुए प्रिपरेशन के लिए समय दें. सीबीसएई के नए पैटर्न के मुताबिक, साइंस पेपर में 3 सेक्शन होंगे. सेक्शन ए में 1 नंबर वाले 20 सवाल होंगे. सेक्शन बी में 3 नंबर वाले 10 सवाल होंगे. वहीं, सेक्शन सी में 5 नंबर वाले 6 सवाल होंगे.
2. सैंपल पेपर और पिछले साल के कुछ पेपर्स को सॉल्व करें, एक पेपर को सॉल्व करने के लिए 3 घंटे का समय तय करें. इससे आपकी राइटिंग प्रैक्टिस तो होगी, साथ ही परीक्षा के समय टाइम मैनेज करने में भी मदद मिलेगी.
3. रिवीजन के लिए हर चैप्टर के प्वाइंट वाइज नोट्स बनाएं.
4. रोज न्यूमेरिकल, कैमिकल फॉर्मूला, बैलेंसिंग ऑफ इक्वेशन और महत्वपूर्ण डायग्राम की प्रैक्टिस करें.
5. महत्वपूर्ण टर्म्स, फॉर्मूला और लॉ की एक अलग लिस्ट तैयार करें.
6. तैयारी के लिए उन चैप्टर्स को पहले चुने जो याद करने में आसान हैं और उन्हें जल्द खत्म करें.
7. एक आसान टॉपिक के बाद एक कठिन टॉपिक को पढ़ें.
8. गहन अध्ययन और प्रैक्टिस से आपको पेपर सॉल्व करने के लिए स्पीड और एक्यूरेसी मिलेगी. जरूरी बातों को बार-बार लिखें इससे आप उनसे परिचित हो जाएंगे.
9. शांत, आशावादी और पॉजिटिव रहें. एग्जाम के दौरान प्रॉपर डाइट फॉलो करें.
10. खाएं, सोये, पढ़ें और आराम करें. एग्जाम के दिन से पहले रात को देर तक न जागे.
- (ये टिप्स DPS नोएडा की शिक्षक स्वाती रावत ने दिए हैं.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं