
नयी दिल्ली:
21वीं सदी में छात्रों को सहयोग देने यानी कॉपरेशन, क्रिटिकल थिंकिंग और समस्याओं का हल तलाशने में महारत हासिल करने की ज़रूरत होती है। पर क्या इसके लिए हमारे देश के स्कूल तैयार हैं? इसकी पड़ताल करने के लिए एनडीटीवी पिरामिल फाउंडेशन के साथ मिलकर कल्टिवेटिंग होप सीरीज चला रहा है।
यह एक ऐसा कैंपेन है जो किसानों की परेशानियों पर गौर करेगा। ग्लोबल एजुकेशन इनोवेशन एनिशियेटिव, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉक्टर फर्नांडो एम रीमर्स कहते हैं कि यह संस्थान दुनियाभर के 7 देशों में रिसर्च और प्रयोग से जुड़े लोगों का निकाय है, जिनका मकसद यह समझना है कि वे कौन से कौशल हैं जिन्हें किशोर को स्कूल में समझने की ज़रूरत है।
वीडियो देखने के लिए किल्क करें: bit.ly/1ZAzycj
यह एक ऐसा कैंपेन है जो किसानों की परेशानियों पर गौर करेगा। ग्लोबल एजुकेशन इनोवेशन एनिशियेटिव, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉक्टर फर्नांडो एम रीमर्स कहते हैं कि यह संस्थान दुनियाभर के 7 देशों में रिसर्च और प्रयोग से जुड़े लोगों का निकाय है, जिनका मकसद यह समझना है कि वे कौन से कौशल हैं जिन्हें किशोर को स्कूल में समझने की ज़रूरत है।
वीडियो देखने के लिए किल्क करें: bit.ly/1ZAzycj
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं