Calicut University Admission 2017: UG की दूसरी अलॉटमेंट लिस्‍ट जारी

कालीकट विश्वविद्यालय की लिस्‍ट में बीएससी नर्सिंग, बीवीओसी, पीजी डिप्लोमा / सर्टिफिकेट कोर्स, स्वायत्त महाविद्यालयों और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के साथ स्नातक कार्यक्रम शामिल हैं. प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पंजीकरण मई के महीने में आयोजित किया गया था. अनिवार्य फीस लिंक 19 जून 2017 से उपलब्ध होगा.

Calicut University Admission 2017: UG की दूसरी अलॉटमेंट लिस्‍ट जारी

कालीकट विश्वविद्यालय ने 2017-2018 शैक्षणिक सत्र के लिए अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए दूसरी अलॉटमेंट लिस्‍ट जारी कर दी है. इस लिस्‍ट में बीएससी नर्सिंग, बीवीओसी, पीजी डिप्लोमा / सर्टिफिकेट कोर्स, स्वायत्त महाविद्यालयों और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के साथ स्नातक कार्यक्रम शामिल हैं. प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पंजीकरण मई के महीने में आयोजित किया गया था. अनिवार्य फीस लिंक 19 जून 2017 से उपलब्ध होगा.

छात्र आधिकारिक मोबाइल एप पर दूसरी एलॉटमेन्ट लिस्ट देख सकते हैं.

कालीकट विश्वविद्यालय की दूसरी एलॉटमेंट लिस्‍ट देखने के लिए इन स्‍टैप्‍स को फॉलो करें.

सबसे पहले कालीकट विश्वविद्यालय के होमपेज पर जाएं.

अब UG CAP 2017 पर क्लिक करें.

अब 12वीं कक्षा के पंजीकरण संख्या और  CAP ID का प्रयोग करके लॉगिन करें.

अब सिक्योरिटी कोउ एंटर करें.

पोर्टल पर लॉग इन करें.

एलॉटमेंट लिस्ट आपके सामने आ जाएगी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com