विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2022

BPSC 67th Prelims Re-Exam 2022: बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा से पहले आयोग ने किया बड़ा बदलाव, देखें नोटिस

BPSC 67th Prelims Re-Exam 2022: बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स री-एग्जाम 2022 के लिए परीक्षा केंद्र के संबंध में आयोग द्वारा महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है. उम्मीदवार यहां जांच कर सकते हैं.

BPSC 67th Prelims Re-Exam 2022: बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा से पहले आयोग ने किया बड़ा बदलाव, देखें नोटिस
BPSC 67th Prelims Re-Exam 2022: बीपीएससी ने उन सभी जिलों के लिए परीक्षा केंद्र कोड जारी किया है जहां परीक्षा आयोजित की जाएगी.

BPSC 67th Prelims Re-Exam 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स री-एग्जाम 2022 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. परीक्षा में भाग लेने की योजना बना रहे उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिस बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. नोटिस मामूली सुधार और परीक्षा केंद्रों और परीक्षा केंद्र कोड के बारे में है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आयोग ने समस्तीपुर, सुपौल, पूर्णिया, मुंगेर, नालंदा और पटना सहित 7 परीक्षा केंद्रों में मामूली बदलाव किए हैं. 

सीआरपीएफ भर्ती रैली के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें रैली की डेट और जगह

एक अन्य नोटिस में, बीपीएससी ने उन सभी जिलों के लिए परीक्षा केंद्र कोड जारी किया है जहां परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा की तारीख पहले ही जारी कर दी गई है और उसके अनुसार बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स री-एग्जाम 30 सितंबर, 2022 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स री-एग्जाम राज्य के 38 जिलों में स्थित 1153 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

BPSC 67th Prelims Re-Exam 2022: पहली सूचना देखें 
BPSC 67th Prelims Re-Exam 2022: दूसरी सूचना देखें 

बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स री-एग्जाम 2022 के लिए प्रवेश पत्र 20 सितंबर, 2022 को जारी किया गया था. बीपीएससी भर्ती अभियान का उद्देश्य बिहार राज्य में कुल 807 रिक्त पदों को भरना है. आवेदकों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और पर्सनालिटी टेस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. संबंधित जानकारी डिटेल में पाने के लिए उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in विजिट कर सकते हैं.

लेटेस्ट जॉब वैकेंसी न्यूज़ पढ़ें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com