विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2016

बिट्स पिलानी के दुबई कैंपस में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी, 15 दिसंबर तक करें आवेदन

बिट्स पिलानी के दुबई कैंपस में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी, 15 दिसंबर तक करें आवेदन
बिट्स पिलानी ने अपने दुबई स्थित कैंपस में एडमिशन (अकादमिक वर्ष 2016-17 - II सेमिस्टर) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक छात्र 15 दिसंबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं. कोर्स, योग्यता व एडमिशन प्रक्रिया का ब्योरा इस प्रकार है - 

कोर्स - बीई (केमिकल/सिविल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/मेकेनिकल/कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रियूमेंटेंशन/बायोटेक्नोलॉजी/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन)
योग्यता - 2015 व 2016 में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास (फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स का एग्रीगेट 60 फीसदी होना जरूरी)
एडमिशन - 12वीं कक्षा में प्राप्तांक के आधार पर  

कोर्स - एमई (माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स/सॉफ्टिवेयर सिस्टम/डिजाइन इंजीनियरिंग/बायोटेक्नोलॉजी) व एमबीए
योग्यता- कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई/बीटेक
एडमिशन - एप्टीट्यूड टेस्ट/इंटरव्यू

कोर्स - पीएचडी  
योग्यता - एमई/एमबीए/एमएस/एमफिल या समकक्ष
एडमिशन - लिखित परीक्षा/इंटरव्यू

और अधिक जानकारी के लिए  http://www.bits-pilani.ac.in/dubai पर जाएं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
BITS Pilani Admission, Study In Dubai, Mba Admission, Btech, बिट्स पिलानी, दुबई में पढ़ाई, एमबीए, बीटेक, बीई, पीएचडी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com