Bihar COMFED Admit Card 2021: बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (COMFED) ने जूनियर टेक्निशियन , अकाउंट्स असिस्टेंट, मार्केटिंग असिस्टेंट और प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट के पद के लिए लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने पदों के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट - sudha.coop से BCOMFED एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड लिंक 5 फरवरी 2021 तक उपलब्ध है. बिहार COMFED एडमिट कार्ड लिंक नीचे दिया गया है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से, सीधे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
डायरेक्ट लिंक: Bihar COMFED Assistant Admit Card Download Link
डायरेक्ट लिंक: Bihar COMFED Jr Technician Admit Card
Bihar COMFED Admit Card 2021: कैसे करें डाउनलोड
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sudha.coop पर जाएं.
स्टेप 2- ‘Download Admit Card For Assistant' or ‘Download Admit Card Jr.Technician' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें.
स्टेप 4- अब ‘Login' बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5- एडमिट कार्ड आपके सामने होगा. अब इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
बिहार COMFED ने जूनियर टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल, फिटर, वेल्डर, रेफ्रिजरेशन, बॉयलर) के पद के लिए जनवरी 2019 के महीने में 80 रिक्तियां भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. अकाउंट असिस्टेंट, मार्केटिंग असिस्टेंट और प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट के लिए कुल 142 पदों पर भर्ती की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं