Assam HS Result 2020 Declared: असम बोर्ड ने आज 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने 12वीं क्लास का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ahsec.nic.in पर जारी किया है. स्टूडेटंस अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस साल असम बोर्ड 12वीं परीक्षा की आर्ट स्ट्रीम में 78.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. आर्ट स्ट्रीम में इस बार 1,68,367 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. आर्ट स्ट्रीम में 96.2 फीसदी नंबरों के साथ पुबाली देगा और श्रद्धा ने टॉप किया है.
वहीं, कॉमर्स में स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 88.18 फीसदी रहा है. कॉमर्स स्ट्रीम में कृष्णा माहेश्वरी ने 94.2 फीसदी नंबरों के साथ पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई है. इस स्ट्रीम में 17,713 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. वहीं, साइंस स्ट्रीम में 88.06 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस स्ट्रीम में टॉप करने वाले अबिनाश ने 97.2 फीसदी नंबरों के साथ टॉप किया है. साइंस स्ट्रीम में इस साल 39,574 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
Assam HS Result 2020: स्टूडेंट्स ऐसे चक कर सकते हैं रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और पूछी गई अन्य जानकारी भरें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
बता दें कि 12वीं क्लास से पहले ही असम बोर्ड 6 जून को 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर चुका है. इस साल असम बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में करीब 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. 10वीं क्लास में कुल 65.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं