विज्ञापन
This Article is From May 31, 2017

असम बोर्ड SEBA HSLC 10th Result 2017: दसवीं के नतीजे जारी, यहां करें चेक

SEBA HSLC 10th Result 2017 एचएसएलसी यानी 10वीं के नतीजे जारी किए गए हैं. ये नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट resultsassam.nic.in या sebaonline.org पर देखे जा सकते हैं.

असम बोर्ड SEBA HSLC 10th Result 2017: दसवीं के नतीजे जारी, यहां करें चेक
SEBA HSLC 10th Result 2017: छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं.
SEBA HSLC 10th Result 2017 असम बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने एचएसएलसी यानी 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल बोर्ड की परीक्षा में भाग लेने वाले 3.81 लाख छात्र अपने नतीजे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इससे पहले एक अधि‍कारी ने एनडीटीवी को जानकारी देते हुए बताया कि नतीजे बोर्ड के 855 केंद्रों में भी जारी किए जाएंगे. परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं. ये नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट resultsassam.nic.in या sebaonline.org पर देखे जा सकते हैं. 

SEBA HSLC 10th Result 2017: ऐसे देखें परिणाम 
  • परिणाम देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट resultsassam.nic.in या sebaonline.org पर जाएं. 
  • इसके बाद इस लिंक पर क्ल‍िक करें- HSLC Result 2017.
  • अब अपने रोल नम्बर और रजिस्ट्रेशन नम्बर को दर्ज करें. 
  • इसके बाद सबमिट का बटन दबाएं. 
  • आपका रिजल्ट आपके सामने है. इसे डाउनलोड कर लें. 

अगर आप परीक्षा के परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं, तो परीक्षा कॉपी की रि-एडीशन और रि-चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको परिणाम जारी किए जाने के 15 दिनों के अंदर आवेदन देना होगा. 

असम बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने 17 फरवरी से 10 मार्च तक इस परीक्षा का आयोजन किया था. बीते साल की परीक्षा में 381585 छात्रों ने भाग लिया था, जिनमें से 239614 उम्मीदवार पास हुए थे.

अब फिक्र नहीं, स्नात्कोत्तर प्रवेश परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग देगा डीयू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com