विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2016

न जाने दें हाथे से मौका, NITC से करें ये कोर्स, ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट

न जाने दें हाथे से मौका, NITC से करें ये कोर्स, ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट
Education Result
नई दिल्ली: केंद्र व राज्य सरकार एफिलिएटेड नेशनल इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग सेंटर ने 2016 से शुरु हो रहे ट्रेडों के लिए एडमिशन नोटिफिकेश जारी किया है। एडमिशन पाने के लिए आखिरी तारीख 15, जुलाई 2016 रखी गई है। एडमिशन और ट्रेड से जुड़ा पूरा विवरण इस प्रकार है।

ये हैं ट्रे़ड
1. हैल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टकर
2. रेडियोलॉजी टेकनीशियन
3. फिजियोथेरेपी टेकनीशियन
4. डेंटल लैब टेकनीशियन

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते वक्त किसे प्राथमिकता दें, कॉलेज या कोर्स?

सीटें और ट्रेनिंग पीरियड
1. हैल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टकर के लिए कुल 234 सीटें हैं और इसमें ट्रेनिंग पीरियड एक साल का है।
2. रेडियोलॉजी टेकनीशियन के लिए कुल 42 सीटें हैं और इसमें ट्रेनिंग पीरियड दो साल का है।
3. फिजियोथेरेपी टेकनीशियन के लिए 63 सीटें हैं और इसमें ट्रेनिंग पीरियड एक साल का है।
4. डेंटल लैब टेकनीशियन के लिए 52 सीटें हैं और इसमें ट्रेनिंग पीरियड दो साल का है।

सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी! चरित्र सत्यापन के इंतजार में नहीं रुकेगी नियुक्ति

शैक्षणिक योग्यता
1. हैल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टकर: 10वीं पास
2. रेडियोलॉजी टेकनीशियन: 12वीं पास (साइंस साइड)
3. फिजियोथेरेपी टेकनीशियन: 10वीं पास
4. डेंटल लैब टेकनीशियन: 10वीं पास

DU एडमिशन: दूसरी लिस्ट जारी, पॉपुलर कॉलेजों की कट-ऑफ में आई मामूली गिरावट

चयन प्रक्रिया
एडमिशन मैरिट व पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किए जाएंगे।

आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
National Industrial Training Centre, NITC, नेशनल इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग सेंटर, एडमिशन, एडमिशन अलर्ट, नोटिफिकेशन, NCVT, Ministry Of Skill Development, Ministry Of Skill Development & Entrepreneurship, Admission