AP Inter 2nd Year Results 2021: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (BIEAP) आज AP इंटर परिणाम 2021 की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है. BIEAP ने AP सेकंड ईयर के परिणाम की तारीख और समय की पुष्टि की और घोषणा की कि AP इंटर परिणाम 2021 23 जुलाई को शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा.
बता दें, बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस में कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित करेगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह अपना रोल नंबर निकाल कर रखें. छात्र आधिकारिक वेबसाइट bieap.gov.in और rtgs.ap.gov.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं.
Intermediate 2nd year results 2021 will be released tomorrow by 04.00 PM.#IntermediateResults #AudimulapuSuresh #AudimulapuVishal #CMJagan pic.twitter.com/0ns0B3FZQn
— Audimulapu Suresh (@AudimulapSuresh) July 22, 2021
आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट परिणाम 2021 का सीधा लिंक कई प्राइवेट इंटर परिणाम 2021 पोर्टल जैसे indiaresults और examresults.net पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.
इस वर्ष लगभग 5 लाख छात्रों ने सेकंड ईयर की परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण कराया है. परीक्षा मई में राज्य भर के 1451 केंद्रों पर आयोजित की जानी थी, जिसे राज्य के शिक्षा मंत्री ए सुरेश ने देश भर में COVID- 19 मामलों में वृद्धि के कारण रद्द कर दिया था. बाद में बोर्ड ने मूल्यांकन मानदंड जारी किया जिसके आधार पर परिणाम तैयार किया गया है.
इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट
examresults.ap.nic.in
results.bie.ap.gov.in
results.apcfss.in
bie.ap.gov.in
AP Inter 2nd Year Result 2021: जानें- कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bieap.gov.in और rtgs.ap.gov.in रक जाएं.
स्टेप 2- "AP Inter 2nd Year Result 2021" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा.
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं